23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी मसूदी बेसरा की चौथी पत्नी बनकर खुश है सोनामुनी

दुमका : कहावत है मियां-बीवी राजी, तो क्या करेगा काजी. कुछ ऐसा ही हुआ बुधवार को दुमका के मुफस्सिल थाने में. जब एक प्रेमी युगल की शादी हुई. दरअसल युवक की यह चौथी शादी थी. जो युवती उससे प्रेम करती थी, उसे भी पता था कि उसके प्रेमी की तीन शादियां पहले हुर्इ थी और […]

दुमका : कहावत है मियां-बीवी राजी, तो क्या करेगा काजी. कुछ ऐसा ही हुआ बुधवार को दुमका के मुफस्सिल थाने में. जब एक प्रेमी युगल की शादी हुई. दरअसल युवक की यह चौथी शादी थी. जो युवती उससे प्रेम करती थी, उसे भी पता था कि उसके प्रेमी की तीन शादियां पहले हुर्इ थी और तीनों बीवियां बारी-बारी से भाग चुकी हैं.

पहली बीवी से तो उसके दो बच्चे भी हैं. बावजूद उससे वह इतना प्यार करती थी कि उसके साथ भागने तक का उसने इरादा कर लिया. युवक संग भाग जाने के बाद परिवार वालों ने थाने में शकायत की, तब पुलिस दुमका से पाकुड़ गयी और उन्हें बरामद कर यहां लेती आयी. दोनों पक्ष के लोगों को भी बुलाया गया,

जहां युवती ने अपने प्रेमी के साथ ही घर-संसार बसाने के अपने फैसले से अवगत करा दिया. लिहाजा पुलिस के समक्ष युवक-युवती ने एक-दूसरे को जयमाला पहनाया, बल्कि मांग में आदिवासी रीति रिवाज के तहत तीन बार सिंदूर भी लगाया. युवक ने संकल्प भी लिया कि वह अपनी प्रेमिका को खुश रखेगा.

युवक अमड़ापाडा का, आता था युवती के गांव
22 वर्षीय युवती सोनामुनी हांसदा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झोपा गांव की है. वह एएन कॉलेज में बीए की छात्रा भी है. उसने बताया कि उसका प्रेमी मसूदी बेसरा प्राय: उसके गांव घूमने आया करता था. इसी दौरान उससे प्रेम हो गया और उसने उसके साथ-साथ जीने और एक-दूजे के हो जाने का फैसला किया. 27 फरवरी को मसूदी उसे अपने साथ अपने गांव अमड़ापाड़ा के आसनकोड़ा ले गया. वे दोनों कल तक वहीं थे. अमड़ापाड़ा कर पुलिस ने उन दोनों को बरामद किया.
तीन पत्नियां छोड़ चुकी है मसूदी को
दुमका के मुफस्सिल थाने में रचाया ब्याह
मसूदी अपनी तीसरी बीवी का नाम भी नहीं जानते
हां विवाह कहां हुआ था बस वहीं याद है
कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर विरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि दोनों को अमड़ापाड़ा से बरामद किया गया. अतीत में क्या हुआ. यह हमें नहीं मालूम, पर दोनों राजी-खुशी से साथ रहना और शादी करना चाहते थे. इसलिए इन्होंने शादी कर ली. युवती भी पढ़ी-लिखी है और बालिग है.
विवाहित रहने से हो रही थी परेशानी
सोनामुनी हांसदा के परिजन मसूदी बेसरा के साथ इसलिए भी शादी नहीं कराना चाहते थे क्योंकि उसने पहले भी कई शादियां कर रखी थी. सोनामुनी के फैसले से परिजनों को एतराज भी था, पर सोनामुनी अपने निर्णय पर अडिग थी. सो, उसने थाने में ही शादी कर ली. थाने में माला मंगवाया गया, लड‍्डू मंगवाये गये और शादी करा दी गयी. प्रेमिका के घरवालों द्वारा पांच शादी किये जाने संबंधित आरोपों पर मसूदी ने कहा कि उसने पांच नहीं तीन शादियां पहले की है.
तीनों पत्नी उसे छोड़ चुकी है. दो बच्चे भी हैं, जो पहली पत्नी के साथ ही रहते हैं. उसने बताया कि तीन में से दो बीवी का नाम उसे याद है, लेकिन तीसरी केवल तीन महीने रही, इसलिए उसका नाम उसे याद नहीं आ रहा. हां, तीसरी शादी सिलंगी में हुई थी, यह उसे याद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें