दुमका : शुक्रवार को एम एंड एस कंपनी के एक स्टाफ से पल्सर बाइक पर सवार दो युवकों ने साढ़े नौ लाख रुपये छीन कर फरार हो गये. एम एंड एस कंपनी का कर्मी एक सहयोगी महेंद्र के साथ कचहरी परिसर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा पहुंचा था. जहां चेक देकर उसने साढ़े […]
दुमका : शुक्रवार को एम एंड एस कंपनी के एक स्टाफ से पल्सर बाइक पर सवार दो युवकों ने साढ़े नौ लाख रुपये छीन कर फरार हो गये. एम एंड एस कंपनी का कर्मी एक सहयोगी महेंद्र के साथ कचहरी परिसर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा पहुंचा था. जहां चेक देकर उसने साढ़े नौ लाख रुपये की निकासी की और गेट से बाहर निकला.
गेट से बाहर निकलते ही रुपये से भरा बैग अपराधी छीनकर भाग गया. घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला एवं पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा पहुंचे और मुख्य प्रबंधक मुकेश कुमार के साथ
दुमका में कंपनीकर्मी…
बैठकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला. घटना की जानकारी मिलने पर एम एंड एस कंपनी के प्रोपराइटर मनोज देव एवं सुनील यादव भी बैंक पहुंचे.
की जा रही थी रेकी!
आशंका जतायी जा रही है कि एम एंड एस कंपनी का कर्मी संजय जब बैंक के अंदर आया था, उस वक्त बैंक की रेकी की जा रही थी. उस पर नजर रखी जा रही थी. संजय के मुताबिक बैंक से निकलते वक्त किसी ने उस पर खुजली वाला पाउडर डाल दिया. बाद में जब वह ब्रांच से बाहर निकलकर बाहरी गेट से भी निकल गया, तब दो लड़कों ने झपट्टा मारकर उसके बैग छीन लिये.
कौन थे वे दोनों लड़के?
लगभग जितने देर तक में एम एंड एस कंपनी के स्टॉफ संजय ने चेक के जरिये साढ़े नौ लाख रुपये की निकासी की, उतने देर तक बैंक के बाहर गलियारे में एटीएम के सामने दो लड़के चहलकदमी करते रहे. इनमें से एक लगातार फोन पर किसी के संपर्क में था. दोनों बैंक के अहाते में मेन गेट के बगल में चंद मिनट बैठे भी रहे. इस दौरान भी उनका मोबाइल पर गपशप जारी था. घटना को लेकर शोर मचने पर ये दोनों युवक भी बाहर निकल गये थे. सवाल है कि उन दोनों को अगर कोई काम बैंक में नहीं था, तो वे बैंक के बाहर चहलकदमी क्यों करते रहे. मोबाइल पर किसके साथ संपर्क में थे. कहीं वे अपराधियों के सहयोगी तो नहीं थे.
भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के सामने से कंस्ट्रक्शन कंपनी मेसर्स एम एंड एस के कर्मी से साढ़े नौ लाख रुपये की छिनतई हुई है. बताया गया है कि छिनतई को अंजाम देने के बाद अपराधकर्मी पल्सर बाइक से भाग निकले. पुलिस पड़ताल कर रही है.
– विपुल शुक्ला, एसपी