शिकारीपाड़ा : दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर श्यामपुर मोड़ के पास शुक्र वार देर शाम दो बाइकों की टक्कर हो गई. जिसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों को ग्रामीणो की मदद से पुलिस ने मोहलपाहाड़ी मसीही अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
प्रत्यक्षिदर्शयों के अनुसार पल्सर बाइक पर सवार होकर शिकारीपाड़ा निवासी हरेराम दास व उसकी पत्नी पिया दासी दुमका की ओर से आ रहे थे. क्रम में दूसरी ओर से स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर पाकदहा निवासी विष्णु पाल दुमका की ओर जा रहा था. तभी श्यामपुर मोड़ के पास असंतुलित होकर दोनो बाइक आपस में टकरा गये. जिससे दोनों बाइक मे सवार एक महिला समेत तीन व्यक्ति घायल हो गये हैं.