30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीइइओ ने पारा शिक्षकों से लिया पैसा

महगामा/हनवारा : महगामा के प्रखंड प्रशिक्षण सभागार में मुखिया संघ की बैठक बीडीओ संजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान मुखिया व पंचायत सेवकों को पंचायत भवन में बैठकर काम का निबटारा किये जाने का निर्देश बीडीओ श्री सिन्हा ने दिया. मुखिया संघ के अध्यक्ष इम्तियाज भारती ने पारा शिक्षकों के शिकायत को […]

महगामा/हनवारा : महगामा के प्रखंड प्रशिक्षण सभागार में मुखिया संघ की बैठक बीडीओ संजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान मुखिया व पंचायत सेवकों को पंचायत भवन में बैठकर काम का निबटारा किये जाने का निर्देश बीडीओ श्री सिन्हा ने दिया.

मुखिया संघ के अध्यक्ष इम्तियाज भारती ने पारा शिक्षकों के शिकायत को बैठक में रखी. उन्होंने कहा कि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रीना भारती पारा शिक्षकों से अनुभव प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर मोटी रकम की वसूली कर रही है.

इसकी जांच करायी जायी. वहीं हनवारा पंचायत के मुखिया मंसूर आलम ने पंचायत के एएनएम एवं सहिया पर संस्थागत प्रसव के नाम पर 1800 रुपये की अवैध वसूली करने का का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि गर्भवती शहनवाज खातून से पैसा लिया गया है. इसकी जांच प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी अनिल मरांडी कराने की मांग की है.

13वें वित्त आयोग की राशि से करें चापानल की मरम्मता : बीडीओ श्री सिन्हा ने मुखिया को 13वें वित्त आयोग की राशि से चापानल की मरम्मत कराने का निर्देश दिया. उन्होंने मुखिया काम में कोताही नहीं बरतें. साथ ही मुखिया को 65 वर्ष के वृद्धों की सूची बनाकर प्रखंड कार्यालय भेजने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें