13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसानजोर डैम में छोड़े गये कछुओं में से 700 से अधिक मरे

-11 जनवरी को तकरीबन चार हजार कछुओं से लदे एक ट्रक काे पुलिस ने किया था जब्त -12 जनवरी की सुबह डैम में छोड़े गये थे सारे कछुए दुमका : उपराजधानी दुमका से होते हुए तस्करी के लिए ले जाये जा रहे हजारों कछुओं को प्रशासन ने मसानजोर में छोड़ तो दिया था, लेकिन अब […]

-11 जनवरी को तकरीबन चार हजार कछुओं से लदे एक ट्रक काे पुलिस ने किया था जब्त
-12 जनवरी की सुबह डैम में छोड़े गये थे सारे कछुए
दुमका : उपराजधानी दुमका से होते हुए तस्करी के लिए ले जाये जा रहे हजारों कछुओं को प्रशासन ने मसानजोर में छोड़ तो दिया था, लेकिन अब तक यहां तकरीबन सात सौ से अधिक कछुओं की मौत हो चुकी है. मरे हुए कछुये मसानजोर के तट पर आ गये हैं. मरे हुए कछुये से निकलने वाली दुर्गंध से पूरे इलाके में लोगों का ठहरना तक मुश्किल हो गया है.
दरअसल दुमका में 11 जनवरी की शाम को तकरीबन चार हजार कछुओं से लदे एक ट्रक को नगर थाना में जब्त कर लाया गया था. बाद में नगर थाना में जब दुर्गंध फैलने लगी, तब इन कछुओं को वन विभाग के परिसर अरण्यावली ले जाया गया. उसके बाद 12 जनवरी की सुबह इन सारे जीवित कछुओं को मसानजोर में डाल दिया गया था. उस वक्त भी कई मरे हुए कछुये मिले थे.
आज कराया जायेगा पोस्टमार्टम
वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि मसानजोर में अभी लगभग सात सौ कछुओं की मौत हो गयी है. इन मृत कछुओं का पहले पोस्टमार्टम कराया जायेगा. फिर उन्हें दफनाया जायेगा. ऐसा लग रहा है कि इन कछुओं की मौत स्ट्रेस ट्रांसपोर्ट की वजह से हुई है.
चंबल से लाये जा रहे थे कछुए
वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने आशंका जतायी है कि इन कछुओं को चंबल जैसे दलदली इलाके से या फिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र से तस्करी के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था. हालांकि हम इसका पता लगाने में जुटे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें