दुमका : गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर भारत स्काउट और गाइड की बैठक बुधवार को जिला कार्यालय में हुई. जिसकी अध्यक्षता डीईओ सह स्काउट और गाइड के जिला आयुक्त सतीश चंद्र सिंकु ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस पर यज्ञ मैदान में विद्यालय के स्काउट और गाइडों द्वारा मार्च पास्ट की जायेगी और झांकी भी निकाली जायेगी.
साथ ही कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा. डीईओ श्री सिंकु इन कार्यक्रमों के सफल संचालन को लेकर बड़ी संख्या में स्काउट और गाइडों को इसमें भाग लेने की अपील की. उन्होंने सभी उच्च एवं मध्य विद्यालयों में इसकी एक यूनिट के गठन पर भी जोर दिया. बैठक में गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आरडीडीई अच्चुतानंद ठाकुर को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया.
जिला सचिव विजय कुमार दूबे ने बताया कि यातायात सप्ताह में भाग लेकर स्काउट व गाइड लोगों को सड़क यातायात संबंधी नियमों के बारे में बतायेंगे और पुलिस बल का भी सहयोग करेंगे. बैठक में जिला मुख्य आयुक्त हरिश चंद्र चौधरी, उपसभापति जयशंकर मिश्र, उपसभापति दिवाकर महतो, सुरेश प्रसाद मेहता, सचिव विजय कुमार दूबे, कोषाध्यक्ष मानवेल सोरेन, सभी माध्यमिक, मध्य और कस्तूरबा विद्यालय के स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन तथा जिला मुख्यलय के सीनियर स्काउट अनुराग नंदन, रजनीश आनंद, अपरेश कुमार आदि उपस्थित थे.