15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ???? ??? ?? ?????// ?? ????? ????? ?? ????? ?? ???? ???????

जमकर बिके केक और कैंडल// आज मनेगा प्रेम और करुणा का पर्व क्रिसमस संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका में क्रिसमस को लेकर जबरदस्त उत्साह लोगों में दिख रहा है. इसाई समुदाय के लोगों के साथ अन्य धर्म के लोग भी बढ़-चढ़ कर क्रिसमस पर्व को मनाने में लगे हुए हैं. प्रेम और करूणा के इस पर्व क्रिसमस […]

जमकर बिके केक और कैंडल// आज मनेगा प्रेम और करुणा का पर्व क्रिसमस संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका में क्रिसमस को लेकर जबरदस्त उत्साह लोगों में दिख रहा है. इसाई समुदाय के लोगों के साथ अन्य धर्म के लोग भी बढ़-चढ़ कर क्रिसमस पर्व को मनाने में लगे हुए हैं. प्रेम और करूणा के इस पर्व क्रिसमस को लेकर शहर में सजावट के सामान के साथ-साथ केक की जमकर बिक्री हुई. केक व सजावटी समान का कारोबार लाखों में रहा. बाजार में पचास रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक के केक बिके. दुधानी के संत पॉल चर्च, बंदरजोड़ी मिशन चर्च, संत जेवियर्स महारो, निराला कोठी, बाईपास रोड स्थित संत एड्रेुज चर्च, एनईएलसी चर्च डंगालपाड़ा, कोरैया मिशन, मोहुलपहाड़ी, बेनागडि़या, शिकारीपाड़ा, रानीश्वर के मुरगुनी मिशन चर्च आदि को बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया गया है. कई गिरजाघरों में गुरुवार देर रात से ही प्रभु यीशु की स्तुति मिस्सा पूजा के साथ शुरू हो गयी . दुधानी स्थित संत पॉल चर्च में पादरीगण सुबह सात बजे से प्रार्थनायें करायेंगे. कुसुमडीह स्थित चर्च में और बंदरजोरी मिशन चर्च में भी प्रार्थना सुबहहोगी. पूरे क्षेत्र में क्रिसमस पर्व की खुशियां हैं. इसाईयों समुदाय के लोगों ने अपने घरों में भी आकर्षक साज-सज्जा व रंग बिरंगी लाईट्स जलाकर इस पर्व की तैयारी की है. मध्य रात्रि से ही इसाई समुदाय के लोग चर्च में पहुंचेंगे. यह सिलसिला कल दोपहर तक चलता रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें