बीडीओ ने लिया राशन कार्ड वितरण का जायजा कार्य की धीमी प्रगति पर रोसे को लगायी फटकारफोटो : 17 जाम 15 प्रतिनिधि, नाला बीडीओ ज्ञानशंकर जायसवाल ने गुरुवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निर्मित राशन कार्ड वितरण शिविर तथा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन के आलोक में बनाये जा रहे शौचालय तथा अन्य योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया. क्रम में उन्होंने योजना स्थल पर कार्य में धीमी प्रगति देख पंजुनिया तथा नाला पंचायत के रोजगार सेवक को कड़ी फटकार लगायी तथा दो दिनों के अंदर कार्य में सुधार नहीं लाने की स्थिति में उसे कार्य मुक्त हेतु उपायुक्त के समक्ष अनुशंसा करने की हिदायत दी. ज्ञात हो कि पंजुनिया पंचायत अंतर्गत नीलजुड़िया गांव में शौचालय निर्माण कार्य में धीमी प्रगति देखी गयी. वहीं नाला पंचायत अंतर्गत रानीडीह गांव में सिंचाई कूप जिसकी योजना संख्या 5/13-14 की प्रगति भी धीमी देखी गयी. बीडीओ ने लाभुक विश्वेश्वर हांसदा तथा रोजगार सेवक विवेकानंद यादव को शीघ्र कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. क्रम में उन्होंने नीलजुड़िया नाला आदि गांवों में हो रहे राशन कार्ड वितरण का भी जायजा लिया. विदित हो कि इस क्रम में उन्होंने नीलजुड़िया गांव में वित्त वर्ष 2012-13 का लंबित इंदिरा आवास का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने लाभुक कुडानी मल्लिक, वैजंती राउत आदि को 15 दिनों के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया, वरना कार्रवाई होने की बात कही. ज्ञात हो कि इसी निरीक्षण के क्रम में यहां के ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु राउतपाड़ा में चापानल की मांग की. बीडीओ ने समस्या के निदान हेतु आवश्वासन दिया. क्रम में उन्होंने पंचायत सचिवालय पंजुलिया का भी निरीक्षण कर पेयजल बिजली तथा आवासन की जानकारी ली. आज के इस निरीक्षण में बीपीओ मरीयस मुर्मू, पंस महेश सिन्हा, तापस मंडल, विवेक यादव आदि शामिल थे.
????? ?? ???? ???? ????? ????? ?? ?????
बीडीओ ने लिया राशन कार्ड वितरण का जायजा कार्य की धीमी प्रगति पर रोसे को लगायी फटकारफोटो : 17 जाम 15 प्रतिनिधि, नाला बीडीओ ज्ञानशंकर जायसवाल ने गुरुवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निर्मित राशन कार्ड वितरण शिविर तथा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement