ओके… धान काटने से मुकर रहीं महिलाएं-खेत में जाने पर महिलाओं के सूज जाते हैं चेहरेनारायणपुर: प्रखंड में धान कटनी कार्य काफी मुश्किल हो गया है. इसका एक मात्र कारण धान काटने के लिए खेत में जाने पर महिलाओं के चेहरे पर सूजन हो जाना बताया जा रहा है. यह बीमारी प्रखंड के पाण्डेयडीह, लालचंडी, तेतरियाटांड समेत कई गांवों में फैला हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि जब महिलायें धान काटने खेत में जाती है तो धान काटने के बाद उनके चेहरे पर सूजन हो जाता है तथा वे पीड़ा से चिल्लाने लगती है. लोगों को आशंका है कि धान की फसल में किसी प्रकार का संक्रमण है. जिससे महिलाओं के चेहरे सूज जाते हैं. इस बीमारी के कारण क्षेत्र के गांवों में धान काटने वाली महिलाएं धान काटने को तैयार नहीं हो रहे हैं. फलत: धान कटनी कार्य प्रभावित हो रहा है. इस संबंध में बीटीटी इकबाल ने कहा प्रथम दृष्टया यह संक्रमण है. इस प्रकार के संक्रमण का उपचार किसान द्वारा पूर्व में नहीं किये जाने के कारण होती है. इसके दो कारण हो सकते हैं. प्रथम की धान के बाली में यदि गोल-गोल अाकार के छल्ले हो तो यह संक्रमण है. दूसरा कारण यह हो सकता है कि धान के खेत की मेढ़ पर किसानों द्वारा सफाई नहीं किये जाने कारण चर्मरोग उत्पन्न करने वाले पौधे उग जाते है. जिससे इस प्रकार का सूजन होता है. उन्होंने बताया कि अब इसका उपचार चिकित्सक के माध्यम से ही हो सकता है.
???… ??? ????? ?? ???? ???? ???????
ओके… धान काटने से मुकर रहीं महिलाएं-खेत में जाने पर महिलाओं के सूज जाते हैं चेहरेनारायणपुर: प्रखंड में धान कटनी कार्य काफी मुश्किल हो गया है. इसका एक मात्र कारण धान काटने के लिए खेत में जाने पर महिलाओं के चेहरे पर सूजन हो जाना बताया जा रहा है. यह बीमारी प्रखंड के पाण्डेयडीह, लालचंडी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement