30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशियों में कहीं खुशी कहीं गम का रहा माहौल

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार को थोड़ी देर से शुरू हुई. जिसमें सैकड़ों की संख्या में मतदानकर्मी से लेकर पदाधिकारी युद्धस्तर पर जुटे रहे. वहीं जैसे-जैसे परिणाम आता गया वैसे वहां कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल साफ देखने को मिलने लगा. पहले दिन तीस पंचायतों के आये परिणाम से जहां पंचायत क्षेत्रों […]

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार को थोड़ी देर से शुरू हुई. जिसमें सैकड़ों की संख्या में मतदानकर्मी से लेकर पदाधिकारी युद्धस्तर पर जुटे रहे. वहीं जैसे-जैसे परिणाम आता गया वैसे वहां कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल साफ देखने को मिलने लगा. पहले दिन तीस पंचायतों के आये परिणाम से जहां पंचायत क्षेत्रों में उत्साह का माहौल देखा गया वहीं हारने वाले प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के चेहरे पर मायूसी साफ देखी गयी.
मतगणना शुरुआत के दौरान समर्थकों को काफी भीड़ देखी गयी. सभी के चेहरे पर अपने प्रत्याशियों के जीत-हार की चिंता झलक रही थी. परिणाम जैसे-जैसे आते गये कयास के बादल छंटते चले गये. वहीं पदाधिकारियों द्वारा जीतने वाले प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया गया. जबकि उनके समर्थकों ने मतगणना केंद्र परिसर के बाहर जमकर नारे लगाये और रंग-गुलाल खेले.
जामा : जामा प्रखंड के तपसी पंचायत के मुखिया पद पर पकु मुरमू दूसरी बार निर्वाचित हुई हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कुसुमी देवी को हराया है. पकु मुरमू को 711 मत प्राप्त हुए हैं, वहीं कुसुमीर देवी को 632 मत मिले. वहीं मुखिया पद सिमरा पंचायत से के लिए बहामनी मुरमू निर्वाचित हुई हैं. उन्हें 761 वोट मिले हैं. राबड़ी देवी उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी रहीं, जिन्हें 681 वोट मिले थे.
बारा पंचायत से कन्हाई कुंवर को 627 वोट मिले और विजी रहे. इस क्षेत्र से जोशीलाल मुरमू को 544 और राजू पुजहर को 531 वोट मिले. थानपुर पंचायत में मुखिया पद पर धोनमुनी किस्कू ने 885 मत लाकर कब्जा जमाया. पूनम देवी उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी रहीं, जिन्हें 729 मत मिले. पिछले चुनाव में बारा पंचायत में कन्हाई कुंवर की पत्नी चंद्रावती देवी मुखिया थीं, जबकि थानपुर से विजयी धोनमुनी किस्कू के पति सीताराम मुरमू पिछली बार मुखिया था. निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी शैलेश कुमार सिंह ने बहामुनी मुरमू को प्रमाण पत्र प्रदान किया. मौके पर बीडीओ विवेक कुमार सुमन भी मौजूद थे.
जामा के तपसी से सावित्री देवी व बारा से गीता बनीं पंसस
पंचायत समिति सदस्य पद पर तपसी से सावित्री देवी ने रामप्यारी देवी को 115 की तुलना में 559 मतों से परास्त किया. बारा पंचायत में पंचायत समिति सदस्य पद पर गीता मरांडी ने 1088 मत लाकर जीत दर्ज की.
सिमरा पंचायत समिति सदस्य पद पर इंद्रकांत दर्वे 1271 मत पाकर विजयी रहे. गौतम कुमार दर्वे को 999 मत मिले. थानपुर में रखीशल टुडू ने अर्जुन सिंह को व कालेश्वर कोल ने देवान सोरेन को हराया. बारा के वार्ड 1 में आरती देवी, सिमरा में भागवत मांझी व उपेंद्र दर्वे ने तथा सिमरा 11 में मुनकी देवी ने जीत दर्ज की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें