उपराजधानी में नौ दिवसीय शिव महापुराण कथा महोत्सव आरंभ 22 नवंबर बहेगी कथा की गंगासंवाददाता, दुमकादुमका के अग्रसेन भवन में 22 नवंबर तक आयोजित नौ दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा यज्ञ महोत्सव पूर्ण विधि-विधान के साथ शुरू हुआ. इससे पहले दुमका के प्रतिष्ठित व्यावसायी कथा ज्ञान महोत्सव के आयोजक हिम्मतसिंहका परिवार के राजकुमार हिम्मतसिंहका और उनकी धर्म पत्नी मंजू हिम्मतसिंहका की अगुआई की छोटी ठाकुरबाड़ी से शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में काफी संख्या में शामिल महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने नगर परिभ्रमण किया. इसके बाद अग्रसेन भवन में श्री शिव महापुराण की विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की गयी और इस मौके पर मौजूद मुख्य यजमान राजकुमार हिम्मतसिंहका व उनकी पत्नी मंजू हिम्मतसिंहका द्वारा परिवार की ओर से श्री शिव महापुराण कथा यज्ञ महोत्सव का शुभारंभ किया गया. उत्तर प्रदेश वाराणसी के प्रख्यात कथा वाचक कथा प्रवक्ता पंडित विश्वनाथ नारायण पालन्दे जी महाराज ने श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव के प्रथम दिन ने शिव महात्म, द्वादश ज्योर्तिलिगों की उत्पति, पंचमुखों का वर्णन और आरती के विषय पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने प्रवचन के दौरान श्रद्धालुओं से सृष्टि के निर्माता भगवान शिव से हर दिन शक्ति, बुद्धि और स्मृति याददाश्त को स्वस्थ्य रखने की प्रार्थना करने की सलाह दी. कथा वाचक श्री पालन्दे महाराज प्रतिदिन दिन के दो बजे से प्रवचन और कथा वाचन करेंगे. शाम के सात बजे तक आयोजित श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को उंकार की महिमा, देवताओं का मंत्रिमंडल, अर्ध नारीश्वर अवतार, सृष्टि वर्णन और सती जन्म आदि विषयों पर प्रकाश डालेंगे.————-14 दुमका 01/ 02/03—————–
BREAKING NEWS
????????? ??? ?? ?????? ??? ???????? ??? ??????? ????
उपराजधानी में नौ दिवसीय शिव महापुराण कथा महोत्सव आरंभ 22 नवंबर बहेगी कथा की गंगासंवाददाता, दुमकादुमका के अग्रसेन भवन में 22 नवंबर तक आयोजित नौ दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा यज्ञ महोत्सव पूर्ण विधि-विधान के साथ शुरू हुआ. इससे पहले दुमका के प्रतिष्ठित व्यावसायी कथा ज्ञान महोत्सव के आयोजक हिम्मतसिंहका परिवार के राजकुमार हिम्मतसिंहका और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement