बाइक सवार बदमाशों ने किया रुपये छिनने का प्रयास, शोर मचाने पर भागेबैंक से एक लाख की निकासी कर जा रहे थे घररास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने घेराप्रतिनिधि, महेशपुर महेशपुर-पाकुड़िया मुख्य पथ पर सिलमपुर-गांधी टोला के समीप दो पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों ने बैंक से रुपये निकासी कर जा रहे बाइक सवार तीन लोगों से रुपयों से भरा बैग लुटने का प्रयास किया. घटना को लेकर हाथीमारा निवासी प्रो स्टीफन मुर्मू, उनकी पत्नी करामीला सोरेन, बेटा जानी मुर्मू अपनी मोटरसाइकिल संख्या जेएच 16 ए 3763 से स्टेट बैंक महेशपुर शाखा से एक लाख रुपये की निकासी कर हाथीमारा जा रहे थे. इसी बीच पीछे से दोनों पल्सर पर सवार लोगों ने महिला से बैग छीनने का प्रयास किया. विरोध करने पर उनकी मोटरसाइकिल गिर पड़ी. जिसके बाद शोर मचाने पर सभी बदमाश फरार हो गये. वहीं घटना में प्रो स्टीफन मुर्मू तथा उनकी पत्नी व बेटे को चोट भी लगी. दिन-दहाड़े बस्ती वाले इलाके में ऐसी घटना के बारे में सुन कर लोग सकते में हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि लुटेरे बैंक से ही प्रो स्टीफन मुर्मू का पीछा कर रहे थे.
BREAKING NEWS
???? ???? ??????? ?? ???? ????? ????? ?? ??????, ??? ????? ?? ????
बाइक सवार बदमाशों ने किया रुपये छिनने का प्रयास, शोर मचाने पर भागेबैंक से एक लाख की निकासी कर जा रहे थे घररास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने घेराप्रतिनिधि, महेशपुर महेशपुर-पाकुड़िया मुख्य पथ पर सिलमपुर-गांधी टोला के समीप दो पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों ने बैंक से रुपये निकासी कर जा रहे बाइक सवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement