23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ?????// ??????? ?? ????? ??? ??? ????

पंचायत चुनाव// नामांकन के तीसरे दिन आयी तेजी रानीश्वर में 82 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन परचा रानीश्वर : पंचायत चुनाव के नामांकन के तीसरे दिन सोमवार को रानीश्वर में विभिन्न पदों के लिए 82 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. जिसमें मुखिया पद के लिए 24 और वार्ड सदस्य पद के लिए 58 प्रत्याशी शामिल […]

पंचायत चुनाव// नामांकन के तीसरे दिन आयी तेजी रानीश्वर में 82 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन परचा रानीश्वर : पंचायत चुनाव के नामांकन के तीसरे दिन सोमवार को रानीश्वर में विभिन्न पदों के लिए 82 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. जिसमें मुखिया पद के लिए 24 और वार्ड सदस्य पद के लिए 58 प्रत्याशी शामिल हैं. इसके पहले मुखिया पद के लिए 5 और वार्ड सदस्य पद के लिए 4 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था. नामांकन के तीसरे दिन वार्ड सदस्य के लिए काफी कम संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन किया है़ बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि सोमवार को कुल 203 वार्ड विरूद्ध 58 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है़ इधर सीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी प्रभाष चंद्र दास ने बताया कि 24 प्रत्याशियों ने मुखिया पद के लिए नामांकन परचा दाखिल किया है. जिससे वार्ड सदस्य पद के लिए लोगों की रूचि कम देखी जा रही है़ ………………………फोटो 2 रानीश्वर 1 व 2 1 मुखिया पद के लिए नामांकन करते प्रत्याशी2 वार्ड सदस्य के लिए नामांकन करती महिला प्रत्याशी……………………….मसलिया में शीला एवं सुशीला ने दूसरी बार किया मुखिया पद के लिए नामांकनमसलिया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दूसरी बार प्रखंड के नयाडीह व सांपचाला पंचायत की पूर्व मुखिया ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. नयाडीह पंचायत की पूर्व मुखिया शीला हेंब्रम वर्ष 2010 में लोक साक्षरता केंद्र नयाडीह के प्रेरक पद से त्याग पत्र देकर मुखिया पद पर नामांकन किया था. वह अपने प्रतिदंदी रजनी टुडू को हराकर मुखिया के पद पर काबिज हुई थी. श्रीमति हेंबम ने इस बार के पंचायत चुनाव में नयाडीह पंचायत से दूसरी बार नामांकन किया है. वहीं प्रखंड के सांपचाला पंचायत की पूर्व मुखिया सुशीला पूजहरीन ने भी अपने समर्थकों के साथ आकर नामांकन पत्र दाखिल किया है. नयाडीह व सांपचाला पंचायत अनुसूचित जनजाति अन्य के लिए आरक्षित हैं……………………….फोटो2 मसलिया 6मुखिया पद के नामांकन करती शीला हंेब्रम……………………….मसलिया में 102 प्रत्याशियों ने किया नामांकन मसलिया/ दलाही: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे दिन सोमवार को मसलिया में विभिन्न पदों के लिए कुल 102 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. जिसमें मुखिया पद के लिए प्रखंड के 21 पंचायतों से 21 एवं वार्ड सदस्य पद में 81 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. इस प्रखंड में 21 ग्राम पंचायत पर तीन दिनों में मुखिया पद पर केवल 24 तथा 249 वार्ड सदस्य पद के विरू द्ध मात्र केवल 104 प्रत्याशियों ने ही नामांकन किया है. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि हथियापाथर पंचायत से सहदेव मरांडी,नयाडीह से शीला हेंब्रम, सांपचाला से जॉन बास्की, मार्शिला सोरेन, सुग्गापहाड़ी से सुमिता हांसदा, पानमुनी मुमरू, आमगाछी से सरस्वती देवी, बेरियर हेंब्रम, कठालिया से बाबुजन हेंब्रम, टिकेत मुरमू, सुनीराम हेंब्रम, धोवना हरिनबहाल से सुशील सोरेन, कोलारकोंदा से लीलमुनी किस्कू, बेलियाजोर से शिवधन पावरिया, सनातन हांसदा, बरून मुमरू, सनातन हांसदा, गुमरो से नंदकिशोर टुडू, कुंजबोना से सुकनी मुमरू, बास्कीडीह से रामरंजन मरांडी, खुटोजोरी से बिटिया बेसरा, सुनिता मुमरू, रानीघाघर से रानी सोरेन, मीना मुमरू ने अपने प्रसतावकों के साथ नामाकंन दाखिल किया है. ………………………फोटो2 डीएमके /मसलिया 7 व 8वार्ड सदस्य पद एवं मुखिया पद पर नामांकन करते प्रत्याशी—————————————-शिकारीपाड़ा में 5 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द शिकारीपाड़ा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मुखिया पद के लिए 157 व वार्ड सदस्य पद के 488 नामांकन पत्रों की समीक्षा सोमवार को पूरी कर ली गई है. समीक्षा के दौरान मुखिया पद के लिए 1 तथा वार्ड सदस्य पद के 4 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है. मुखिया पद के बांसपहाड़ी की सोबोदी हेंब्रम का तथा वार्ड सदस्य पद के लिए दाखिल नामांकन पत्रों में 4 नामांकन पत्र रद्द किया गया है……………………….काठीकुंड में 14 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द काठीकुंड: प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को संवीक्षा का कार्य पूरा कर लिया गया है. इसमें कुल 14 प्रत्याशियों का नामाकंन कई त्रुटियां पाये जाने पर रद्द कर दी गई है. संवीक्षा में बड़ाचपुड़िया पंचायत के बोकवा गांव के धीरेन देहरी व आस्ताजोड़ा पंचायत के निर्मला मुमरू का नामांकन रद्द कर दिया गया है. जबकि वार्ड सदस्य पद के कुल 12 नामांकन रद्द किये गये हैं. ………………………देर शाम तक जारी थी वार्ड अभ्यर्थियों के नामांकन की संवीक्षारामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के प्रपत्रों की संवीक्षा सोमवार को पूरी कर ली गई. इस दौरान 89 मुखिया प्रत्याशियों का नामांकन प्रपत्र जांच की गई, जिसमें सभी प्रपत्र सही पाये गये. इसके पहले 84 नामांकन प्रपत्रों की जांच की गई थी, जिसमें मुखिया के 1 प्रत्याशी का नामांकन रद्द हुआ था. यहां कुल 173 मुखिया पद के लिए नामांकन हुए थे, जिसमें से 2 का रद्द कर दिया गया है. वहीं समाचार लिखे जाने तक 322 वार्डो के नामांकन प्रपत्रों की संवीक्षा का कार्य चल रहा था. ……………………….नामांकन रद्द करने की मांग रामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की संवीक्षा के दूसरे दिन डांडो पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सुलेमान बास्की ने अपने ही पंचायत के मुखिया मुंडरी देहरीन का नामांकन रद्द करने की मांग निर्वाची पदाधिकारी से की है. इधर सिलठा बी की मुखिया प्रत्याशी सोनामुनी मरांडी ने अपने पंचायत की मुखिया प्रत्याशी का नामांकन रद्द करने की मांग की है. जिसमें सोनामुनी ने बताया है कि मतदाता सूची में सुहागनी के जगह सोना मुरमू है और पति का भी नाम गलत है. ……………….नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में चला सर्च अभियानकाठीकुंड: त्रिस्तरीय पंचायत की हर गतिविधि को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर सोमवार को प्रखंड के नक्सल प्रभावित ईलाकों में एलआरपी की गई. प्रखंड के बड़ाचपुड़िया पंचायत के बड़ाचपुड़िया, छोटाचपुड़िया, डुमरिया, पिपरजोरिया, नारगंज, छोटाभुइभंगा, बड़ाभुइभंगा, कटालडीह, जोगिडुब्बा आदि गांव में सर्च अभियान चलाया गया. अभियान में काठीकुंड इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी इमदाद अंसारी सहित एसएसबी के जवान शामिल थे………………………जामा में नामांकन के लिए बनाये गये 9 एआरओजामा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पंचायत भवन मोहलबना परिसर को नामित किया गया है. यहां नामांकन कार्य के लिए कुल 9 एआरओ बनाये गये हैं, जिसमें मुखिया पद में नामांकन करने के लिए 3 उमेश चरण सिन्हा, नवीन कुमार पंकज एवं मनीषा ज्योति शामिल हैं. वहीं वार्ड सदस्य पद के लिए 6 एआरओ बनाये गये हैं. निर्वाची पदाधिकारी सीओ शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि तीनों के लिए कक्ष आवंटित किया जा रहा है. यहां नामांकन के लिए प्रत्याशी 5 नवंबर से नाजिर रसिद कटवायेंगे. …………………

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें