22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ??? : ???????? ??? ???????

दूसरा चरण : जामताड़ा में नामांकन फोटो : 02 जाम 05, 16प्रतिनिधि, जामताड़ात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को नमाकंन के तीसरे दिन में कुल 194 प्रत्याशियों ने नोमिनेशन किया. मुखिया पद के लिए आरो सह जिला परिवहन पदाधिकारी महेंद्र माजी एवं वार्ड सदस्य के लिए आरो सह बीडीओ अमित कुमार ने लोगों […]

दूसरा चरण : जामताड़ा में नामांकन फोटो : 02 जाम 05, 16प्रतिनिधि, जामताड़ात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को नमाकंन के तीसरे दिन में कुल 194 प्रत्याशियों ने नोमिनेशन किया. मुखिया पद के लिए आरो सह जिला परिवहन पदाधिकारी महेंद्र माजी एवं वार्ड सदस्य के लिए आरो सह बीडीओ अमित कुमार ने लोगों के आवेदन लिए. मुखिया पद के लिए कुल 34 एवं वार्ड सदस्य के लिए कुल 160 प्रत्याशी पहुंचे थे. ——————–फोटो : 02 जाम 06,07,08कुंडहित : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को प्रखंड कार्यालय में काफी गहमागहमी देखी गयी. एक तरफ मुखिया प्रत्याशी नामाकंन के लिए अपने समर्थकों के साथ आ रहे थे. वहीं दूसरी तरफ वार्ड सदस्यों के नामाकंन के लिए भीड़ देखी गयी. सोमवार को नामांकन के तीसरे दिन में कुल 35 मुखिया एवं 113 वार्ड सदस्य प्रत्याशियों ने किया नामाकंन. वहीं वार्ड सदस्य के लिए कुल 75 पर्चा की बिक्री हुई तथा मुखिया पद के लिए 07 पर्चा कि बिक्री हुई. मौके पर बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद कुमार ओझा, बीईईओ सह एआरओ नरेश दास, एमओ कौशल किशोर दास, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद जामताडा सह निवार्चन पदाधिकारी शैलेश प्रियर्दशी, कुनाल कुमार, रघु फौजदार सहित अन्य मौजूद थे.——————नाला . त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आज तीसरे दिन सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में काफी भीड देखी गयी. लोग बडे उत्साह पूर्वक नामाकंन करने के लिए दिखे. ज्ञात हो कि सोमवार को मुखिया पद हेतु कुल 31 उम्मीदवार एवं वार्ड सदस्य के लिए कुल 48 प्रत्याशियों ने किया नमाकंन. इस दौरान मुखिया पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी बंदना भारती एवं वार्ड सदस्य पद के लिए निवार्ची पदधिकारी ज्ञानशंकर जायसवाल, सहायक निर्वाची पदाधिकारी निखिल साहा, जगरनाथ सिंह, अनिल कुमार, कबिता दास, जोन मरांडी, आदित्य मंडल, विश्वजित दूबे, गौतम कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें