if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? ?????? ????? ???? ????? ????

चार अज्ञात बदमाश ट्रक छीनकर फरारसरडीहा गांव के समीप मोड़ पर दिया घटना को अंजामट्रक का चालक व खलासी बिहार के मुजफ्फरपुर व नालंदा का रहने वाला दो हजार नकद व मोबाइल भी छीना प्रतिनिधि, बासुकिनाथजरमुंडी थानांतर्गत बासुकिनाथ-दुमका मुख्य मार्ग पर सरडीहा के समीप चार अज्ञात अपराधियों ने चालक व खलासी को बांध कर खाली […]

चार अज्ञात बदमाश ट्रक छीनकर फरारसरडीहा गांव के समीप मोड़ पर दिया घटना को अंजामट्रक का चालक व खलासी बिहार के मुजफ्फरपुर व नालंदा का रहने वाला दो हजार नकद व मोबाइल भी छीना प्रतिनिधि, बासुकिनाथजरमुंडी थानांतर्गत बासुकिनाथ-दुमका मुख्य मार्ग पर सरडीहा के समीप चार अज्ञात अपराधियों ने चालक व खलासी को बांध कर खाली ट्रक (बीआर-01जीबी/8376) लेकर फरार हो गये. घटना मंगलवार के करीब दो बजे रात की है. बिहार के मुजफ्फरपुर के टोली सकरा का रहने वाला ट्रक चालक रामनाथ राय ने पुलिस से लिखित शिकायत कर बताया कि वह डिबरापुर हिलसा जिला नालंदा के रहने वाले खलासी गणपत राय के साथ पटना से रामपुरहाट गिट्टी लाने जा रहे थे. सरडीहा गांव के समीप मोड़ पर एक अज्ञात ट्रक ने उसे ओवरटेक कर रोका. ट्रक से चार अज्ञात उतरे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दो हजार रुपये नकद एवं एक मोबाइल छीनकर ट्रक लेकर फरार हो गये. अपराधियों ने चालक एवं खलासी के हाथ पैर बांध दिये थे. जाते समय अपराधियों ने चालक एवं खलासी दोनों के कमर में नशे की सूई भी लगा दी. होश आने के बाद किसी तरह दांत के सहारे उसने गांठ खोला तथा पुलिस को घटना की जानकारी दी. भादवि की धारा 394 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें