23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ??? : ??? ????? ?? ??? 58 ?????????, ?? ????

प्रथम चरण : जिप सदस्य के कुल 58 स्क्रूटनी, एक रद्द फोटो: 31 जाम 11,12 नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा प्रथम चरण के जिप सदस्य के 58 का हुआ स्क्रूटनी. जिसमें से एक नारायणपुर 02 से एहतेसामुल मिर्जा का नामांकन रद्द कर दिया गया. आरओ सह अपर समाहर्ता विधानचंद्र चौधरी ने उपायुक्त सभागार में जिप सदस्य प्रत्याशियों […]

प्रथम चरण : जिप सदस्य के कुल 58 स्क्रूटनी, एक रद्द फोटो: 31 जाम 11,12 नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा प्रथम चरण के जिप सदस्य के 58 का हुआ स्क्रूटनी. जिसमें से एक नारायणपुर 02 से एहतेसामुल मिर्जा का नामांकन रद्द कर दिया गया. आरओ सह अपर समाहर्ता विधानचंद्र चौधरी ने उपायुक्त सभागार में जिप सदस्य प्रत्याशियों के नामांकन पत्र का सत्यापन किया. मौके पर आरओ सह अपर समाहर्ता विधानचंद्र चौधरी ने बताया कि एहतेसामुल मिर्जा द्वारा दो सेट में नामांकन किया था. उनके द्वारा दिये गये जाति प्रमाण पत्र को अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निरस्त कर दिया गया. साथ ही इसकी सूचना जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दे दी गयी. जिस कारण से इनका नामांकन को रद्द किया गया है. श्री चौधरी ने बताया कि ये सीटें आरक्षित है. विभिन्न प्रखंडों से भरे गये पर्चेनारायणपुर एक से कुल पांच ने नामांकन किया था. जिसमें अलकुम बीबी, रूकसाना खातून, साहिना बेगम, अनिता देवी और उर्मिला देवी हैं. वहीं नारायणपुर दो से कुल 17 ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था. जिसमें मो बकराम, उत्तम मंडल, दिनेश मंडल, भरत महतो, नूर मोहम्मद, मथुरा पंडित, बकरीद अंसारी, रशिद अंसारी, भरत महतो, रियाज अहमद, मो मोफिज अंसारी, सुभाष मंडल, पंचानंद पोद्दार, हुसैन अंसारी, उमाचरण साव, दीपक कुमार दास थे. जबकि नारायणपुर तीन से कुल दो ने नामांकन किया था. जिसमें नितु मुर्मू एवं दीपिका बेसरा थीं. वहीं करमाटांड़ से कुल 20 ने भरे थे पर्चे. इसके अलावे फतेहपुर से कुल ग्यारह ने किया था पर्चा दाखिल. कुल 84 सेट का हुआ स्क्रूटनी वहीं बताते चले की कई प्रत्याशियों ने दो सेट में नामांकन किया था. सेट के अनुसार कुल 84 सेटों की स्क्रूटनी की गयी. इस दौरान एहतेसामुल मिर्जा द्वारा दो सेट में नामांकन किया गया था. दोनों सेट को स्क्रूटनी के दौरान रद्द कर दिया गया. कुल 82 सेट की स्क्रूटनी की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें