Advertisement
नक्सली प्रवील पर घोषित ईनामी राशि पुलिस को मिली
दुमका : भाकपा माओवादी संगठन के स्पेशल एरिया कमिटि के सदस्य और हार्डकोर नक्सली प्रवील दा को गिरफ्तार करने वाली दुमका पुलिस को उसपर घोषित 25 लाख रुपये के ईनाम की राशि मिल गयी है. जल्द ही उसे गिरफ्तार करने के इस ऑपरेशन में शामिल टीम के सदस्यों के बीच इसका वितरण किया जायेगा. एसपी […]
दुमका : भाकपा माओवादी संगठन के स्पेशल एरिया कमिटि के सदस्य और हार्डकोर नक्सली प्रवील दा को गिरफ्तार करने वाली दुमका पुलिस को उसपर घोषित 25 लाख रुपये के ईनाम की राशि मिल गयी है.
जल्द ही उसे गिरफ्तार करने के इस ऑपरेशन में शामिल टीम के सदस्यों के बीच इसका वितरण किया जायेगा. एसपी विपुल शुक्ला ने बताया कि पुरस्कार की यह राशि जिले को प्राप्त हो गयी है. उन्होंने बताया कि लगभग चालीस पुलिसकर्मी इस टीम में शामिल थे.
सितंबर 2014 में रामगढ़ थाना क्षेत्र के हरवाडंगाल से प्रवील दा उर्फ सुखलाल मुरमू उर्फ प्रवीण दा की गिरफ्तारी हुई थी. संताल परगना में वह तब तक का सबसे बड़ा ईनामी था. इससे पहले पांच लाख के इनामी जोनल कमांडर रामलाल राय तथा लगभग एक लाख के ईनामी हार्डकोर फिलमेन किस्कू को भी पुलिस गिरफ्तार करने में कामयाब रही थी.
प्रवील दा अमरजीत बलिहार कांड से लेकर लोकसभा चुनाव के दौरान शिकारीपाड़ा में लैंडमाइंस विस्फोट जैसी बड़ी वारदातों में संलिप्त रहा है. जिस वक्त उसकी गिरफ्त्तारी हुई थी, उस वक्त उसके खिलाफ 22 मामल दर्ज थे. वह जमुई व भागलपुर जोन तथा संताल परगना का सब जोनल कमांडर भी रह चुका है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement