स्थानीय लोगों को भी आने-जाने में हुई परेशानी
दुमका : मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा की आर्थिक नाकेबंदी के आंदोलन का असर तेज पकड़ने लगा है. आधे दर्जन से अधिक स्थानों पर मालवाहक वाहनों की कई एक किलोमीटर लंबी कतारें लगी हुई है. दो दिन गुजर जाने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं निकल पाने की वजह से इन वाहनों के चालक व खलासी का भी आक्रोश भड़कने लगा है.
हालांकि कहीं से कोई नोक-झोंक या अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है.
बासुकिनाथ प्रतिनिधि के मुताबिक गुरुवार को भी मेलर संघर्ष मोरचा के बैनर तले आंदोलनकारी सरडीहा गांव के समीप डटे रहे तथा दुमका-देवघर मार्ग को जाम रखा गया. यहां केन्द्रीय अध्यक्ष दामोदर सिंह एवं शीतल मांझी के नेतृत्व में नाकेबंदी के दौरान मेलरों को आदिवासी का दर्जा देने की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे थे. हरवे हथियार से लैस होकर आर्थिक नाकेबंदी करने में महिलाएं भी शामिल थी. इस दौरान लंबोदर दर्वे, धनेश्वर राय मेलर, बानेश्वर राय मेलर, श्रीप्रसाद सिंह मेलर, चुटोनाथ, नरेंद्र राय मेलर, काली प्रसाद सिंह मेलर, जयदेव राय मेलर, फागो मेलर, सुकदेव राय मेलर, ख्याली राय मेलर, डोमन सिंह मेलर आदि उपस्थित थे.
जामा प्रतिनिधि के मुताबिक महारो से कटनियां के आगे लगभग चार किमी लंबी कतार दुमका-भागलपुर मार्ग पर लगी हुई है. नाकेबंदी में फंसे इतने सारे वाहनों के एक जगह जमा रहने से खाने-पीने की भी परेशानी बढ़ गयी है.
इसी तरह काठीकुंड में भी दूसरे दिन भी आर्थिक नाकेबंदी की वजह से मालवाहक वाहनें फंसी रही. वहां लगभग एक किलोमीटर लंबी कतार लगी हुई है. यही हाल गुहियाजोरी में भी है. वहां भी सैकड़ों की संख्या में ट्रक-पिक अप वाहन फंसे हुए हैं. जरमुंडी प्रखंड के चन्द्रदीप गांव में चार किमी तक वाहनों की कतार लगी हुई थी. हालांकि यात्री वाहनों का आवागमन हो रहा था, पर मालवाहक वाहनों के सड़क पर खड़े रहने से यातायात प्रभावित हो रही थी.
यहां आंदोलन की अगुआई राजेंद्र सिंह मेलर कर रहे थे. ट्रक चालकों ने बताया कि उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है. कच्चे माल के खराब होने का खतरा बढ़ता जा रहा है. एक ने बताया कि उनकी गाड़ी में ब्रेड भरा हुआ है. एक अन्य ट्रक चालक जयंत सिंह ने बताया कि वे सुनसान इलाके में फंस गये हैं. मुंढ़ी फांक कर दो दिनों से सड़क पर हैं.