Advertisement
पौधा देकर व लोटा-पानी के साथ हुआ मुख्य न्यायाधीश का स्वागत
दुमका . झारखण्ड के मुख्य न्यायाधीश विरेन्द्र सिंह, न्यायमूर्ति डीएन पटेल व न्यायमूर्ति पीपी भट्ट जब दुमका पहुंचे, तो राजभवन में उन्हें पौधा देकर तथा पारम्परिक जनजातीय लोटा पानी और पायका नृत्य के साथ स्वागत किया गया. देर शाम जिला प्रशासन व सूचना एवं जनसम्पर्क के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या में एकलव्य विद्यालय काठीजोरिया की […]
दुमका . झारखण्ड के मुख्य न्यायाधीश विरेन्द्र सिंह, न्यायमूर्ति डीएन पटेल व न्यायमूर्ति पीपी भट्ट जब दुमका पहुंचे, तो राजभवन में उन्हें पौधा देकर तथा पारम्परिक जनजातीय लोटा पानी और पायका नृत्य के साथ स्वागत किया गया. देर शाम जिला प्रशासन व सूचना एवं जनसम्पर्क के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या में एकलव्य विद्यालय काठीजोरिया की संताली एवं पहाडि़या जनजाति की बच्चियों के द्वारा पंजाबी लोक नृत्य भांगरा का प्रदर्शन किया गया.
होली चाईल्ड विद्यालय की छात्राओं ने गुजराती एवं राजस्थानी नृत्य शैली की मनमोहक छटा प्रदर्शित की. झारखण्ड कला केन्द्र के कलाकारों के द्वारा गणेश वन्दना एवं शास्त्रीय धुन पर आधारित भक्ति गीत के साथ-साथ गीत बहार कलादल देवघर के कलाकारों ने भी एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर सम्मानित अतिथियों एवं दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. कार्यक्रम का संचालन मदन कुमार एवं सुमिता सिंह ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement