दुमका/हंसडीहा : हंसडीहा एवं नोनीहाट सहित आसपास के क्षेत्रों में विद्युत विभाग ने छापेमारी अभियान चलाकर दर्जन भर लोगों को चोरी करते पाया. सभी लोगों के खिलाफ हंसडीहा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
विद्युत विभाग द्वारा लगातार विद्युत चोरी मामलों में की जा रही कार्रवाई से ऐसे लोगों में हड़कंप है, जो बिजली चोरी कर उपयोग कर रहे हैं.
विभाग के एसडीओ के नेतृत्व में चलाये गये इस अभियान में बिजली चोरी के आरोप में लक्ष्मी नारायण चौधरी, धनंजय ठाकुर, सुधीर ठाकुर, शत्रुधन ठाकुर, राजू साह, निरंजन जायसवाल, मोहन प्रसाद सिंह, संतोष पांडेय, भोला पंजियारा, महेंद्र राउत, गोबिंद मड़ैया, मुरलीधर जायसवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अभियान में विभाग के कनीय अभियंता नरेंद्र कुमार, कंचन टुडू सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.