शिकारीपाड़ा : बिजली चोरी के मामले में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता परेश सोरेन ने शिकारीपाड़ा थाना में छह व्यक्तियों के विरुद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है.
थाना कांड संख्या 129/13 में बरमसिया में श्यामा प्रसाद चक्र वर्ती, सुभाष गुप्ता व अनिल कुमार साह के दुकान में तथा जगदीश मिस्त्री, सुरेश टुडू व जयनुद्दीन अंसारी के घर में मेन लाईन तार से टोका लगाकर विद्युत उर्जा चोरी होते पाया गया.
जांच टीम में प्रणव तिवारी,सहायक विद्युत अभियंता वीरेंद्र किस्कू व राजेश कुमार मिश्र, शैलेंद्र कुमार तिवारी, देवाशीष कुमार,एएसआइ बैद्यनाथ बेसरा आदि शामिल थे. प्राथमिकी में तीनों दुकानदारों को 10-10000 रुपये एवं तीनों गृहस्वामी को 4-4000 रुपये की क्षतिपूर्ति का दावा किया गया है.