दुमका : अब माल पहाड़िया भाषा में भी बाइबिल का अनुवाद कर लिया है. इससे पूर्व विभिन्न भाषाओं में बाइबिल का प्रकाशन हो चुका है. माल पहाड़िया भाषा में बाइबिल का अनुवाद फिटकोरिया निवासी सह एनइएलसी चर्च बंदरजोरी के पादरी रामचंद्र सिंह ने की है.
श्री सिंह ने इसका अनुवाद कार्य उन्होंने चार सितंबर 2003 से आरंभ किया था. जबकि इसे तैयार करने में पूरे दस साल दस दिन का वक्त लग गया. इसे देवनागरी लिपि में तैयार किया गया है.