17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बापू को नमन

उपराजधानी में हुए कई कार्यक्रम, सबने किया दुमका : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री की जयंती के अवसर पर सूचना भवन में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गांधी जी एवं शास्‍त्री जी के चित्र पर लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया. कार्यक्रम की शुरुआत बापू के प्रिय […]

उपराजधानी में हुए कई कार्यक्रम, सबने किया

दुमका : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री की जयंती के अवसर पर सूचना भवन में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गांधी जी एवं शास्‍त्री जी के चित्र पर लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया. कार्यक्रम की शुरुआत बापू के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए, पीर परायी जाने रे..रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम.. एवं..उठ जाग मुसाफिर भोर भयी.. से की गयी. इन भजनों को पंडित ललन जी महाराज और उनके शिष्य कुमार सत्यम आदि ने मिलकर प्रस्तुत किया.

सर्वधर्म प्रार्थना सभा में विभिन्न धर्म के प्रतिनिधियों ने प्रेम, शांति, भाईचारे और अखलाकी के इन महापुरुषों के संदेशोंविचारों को अपनाने पर जोर दिया. मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त अशोक कुमार मिश्र, एसपी निर्मल कुमार मिश्र, डीएसपी अनिल कुमार श्रीवास्तव, एसडीओ श्याम नारायण राम, पूर्व राज्य समन्वय समिति सदस्य विजय कुमार सिंह, नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, पूर्व विधायक कमलाकांत सिन्हा, वरिष्ठ अधिवक्ता रामजी साह, डॉ रामवरण चौधरी, डॉ प्रमोदिनी हांसदा,डॉ अमरेंद्र कुमार सिन्हा, गौरकांत झा, वामा प्रसाद यादव, शिवपूजन सिंह, अजय कुमार गुप्ता, डॉ सीएन मिश्र, फादर सोलोमन, मो नौशाद, राकेश पराशर, सरदार सोनू सिंह आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन डीपीआरओ प्रभात शंकर ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें