Advertisement
जरमुंडी ट्रक समेत छड़ लूटकांड का पुलिस ने किया उदभेदन
बासुकिनाथ : जरमुंडी थाना क्षेत्र के बेगनथरा में हुए ट्रक लूटकांड घटना का पुलिस ने किया उदभेदन. शनिवार को आरक्षी अधीक्षक विपुल शुक्ला ने प्रेस वार्ता कर बताया कि इस लूटकांड में झारखंड एवं बिहार के अपराधी शामिल हैं. घटना में संलिप्त आठ अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक-2 […]
बासुकिनाथ : जरमुंडी थाना क्षेत्र के बेगनथरा में हुए ट्रक लूटकांड घटना का पुलिस ने किया उदभेदन. शनिवार को आरक्षी अधीक्षक विपुल शुक्ला ने प्रेस वार्ता कर बताया कि इस लूटकांड में झारखंड एवं बिहार के अपराधी शामिल हैं. घटना में संलिप्त आठ अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
एसपी ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक-2 अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में जरमुंडी थाना प्रभारी महेश प्रसाद सिंह, सरैयाहाट थाना प्रभारी फगुनी प्रसाद सिंह, हंसडीहा के एएसआइ गणोश चौधरी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया, ट्रक डब्ल्यूबी-37बी/6243 को हंसडीहा क्षेत्र से एवं 20 टन टीएमटी मैथन छड़ बोंसी से बरामद किया. लूट में शामिल पल्सर मोटरसाइकिल जेएच017सी/3501 एवं बोलेरो जेएच04एच/1674 को भी पुलिस ने जब्त कर थाने लायी. एसपी ने पुलिस पदाधिकारी के कार्य की प्रशंसा करते हुए सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत करने की बात कही.
आठ अपराधी को भेजा जेल : एसपी ने अपराधियों को सामने लाकर बताया कि बिहार, जिला बांका थाना बौंसी कुशमाहा के प्रयास कुमार यादव, हंसडीहा थाना के धावाडीह गांव के रूदो राणा, सुमन यादव, दयानंद वगहौत, सुनील मरीक एवं बोलेरो मालिक मृत्युंजय बघोत तथा लूट का छड़ प्राप्त करने वाला बिहार, बांका थाना बौंसी माधोपुर के छतीस यादव एवं बोंसी-लीलावरण गांव के रमेश कुमार सिंह पर भादवि की धारा 395 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सभी अपराधकर्मियों को पुलिस ने जेल भेजा. अपराधियों ने एसपी के समक्ष लूटकांड में संलिप्तता की बात स्वीकारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement