दुमका : सिदो कान्हू मुमरू विश्व विद्यालय के सिंडिकेट की बैठक में संताली की शिक्षिका डॉ लोइस मरांडी के त्यागपत्र को नामंजूर कर दिया गया. डॉ लोईस ने विधानसभा चुनाव के पूर्व अपना त्यागपत्र कुलपति को सौंपा था. जिसपर सिंडिकेट का अनुमोदन नहीं हो सका था.
इस बीच डॉ लोईस ने एक पत्र भी विश्वविद्यालय को भेजा था और पुन: अपने पद पर वापसी का अनुरोध किया था. लिहाजा सिंडिकेट ने डॉ लोईस मरांडी के त्याग पत्र को नामंजूर कर पद पर वापसी के अनुरोध को स्वीकार कर लिया. वर्तमान में डॉ मरांडी स्थानीय विधायक हैं और झारखंड सरकार में कल्याण मंत्री है.
सिंडिकेट की बैठक वीसी आवास में वीसी डॉ कमर अहसन की अध्यक्षता में जेपीएससी की अनुशंसा पर जुगनू कुमारी को अंग्रेजी के व्याख्याता के पद पर योगदान करने की अनुमति प्रदान कर दी गयी. जबकि दर्शन शास्त्र के यूनिवर्सिटी प्रोफेसर डॉ एनके अंबष्ट के त्याग पत्र को स्वीकार कर लिया गया. सेवानिवृत डेमोंस्टेटर भुवनेश्वर प्रसाद गुप्ता को रि-डेजीनेट करने की स्वीकृत प्रदान की गई. तृतीय वर्गीय कर्मचारी देवाशीष लायक, अंजु मुमरू व ओमियो पंजियारा का बकाया राशि भुगतान करने का निर्णय लिया गया. कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक के लीयन की स्वीकृति दे दी गई.
इनके अलावे पूर्व में आयोजित सभी बैठकों में लिये गये निर्णयों को अनुमोदित कर दिया गया. मौके पर प्रति कुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा, कुलसचिव डॉ पीके घोष, सहायक कुलसचिव इ़ग्निशियस मरांडी, परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय सिन्हा, सहायक कुलसचिव राजकुमार झा, विकास पदाधिकारी डॉ सुजीत सोरेन, कुलानुशासक डॉ शमशाद उल्लाह, डॉ अखिलानंद पाठक, वित्त पदाधिकारी डॉ केएन झा एवं अन्य सदस्य मौजूद थे.