Advertisement
ऑल्टो व इंडिका की टक्कर में छह घायल
बासुकिनाथ : जरमुंडी थानांतर्गत बासुकिताथ-दुमका मुख्य मार्ग पर मंगलवार को लठियाजोरिया श्मशान काली मंदिर के समीप मारुति ऑल्टो यूपी-14वाय/1579 एवं इंडिका जेएच04डी/1708 में जोरदार टक्कर हुई. जिसमें छह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. इंडिका में सवार जागेश्वर साह, पत्नी रूपाली साह, पुत्री श्रुति श्रेष्ठ, धीरन साह एवं विश्वनाथ साह तथा ऑल्टो को चला […]
बासुकिनाथ : जरमुंडी थानांतर्गत बासुकिताथ-दुमका मुख्य मार्ग पर मंगलवार को लठियाजोरिया श्मशान काली मंदिर के समीप मारुति ऑल्टो यूपी-14वाय/1579 एवं इंडिका जेएच04डी/1708 में जोरदार टक्कर हुई. जिसमें छह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. इंडिका में सवार जागेश्वर साह, पत्नी रूपाली साह, पुत्री श्रुति श्रेष्ठ, धीरन साह एवं विश्वनाथ साह तथा ऑल्टो को चला रहे गोपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. इंडिका में सवार सभी व्यक्ति दुमका से जसीडीह दिल्ली जानेके लिए पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने जा रहे थे. जबकि ऑल्टो सवार व्यक्ति तेज गति में दुमका की ओर जा रहे थे.
सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. सभी घायल का इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया. जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए गंभीर रूप से घायल गोपाल सिंह को रेफर किया. दोनों गाड़ी को जब्त कर पुलिस थाने ले आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement