रेलवे लाइन की सड़क को यथावत रखने की मांग पर बनी थी सहमति, लेकिन नहीं शुरू हुआ निर्माण कार्यप्रतिनिधि, नोनीहाटनोनीहाट से हंसडीहा रेल मार्ग में अर्जुनापहाड़ी और चीनाडंगाल के बीच में एक नये आरओबी पुल के निर्माण का कार्य नौ महीने बीत जाने के बाद भी आरंभ नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. गुरुवार को ग्रामीणों ने रेलवे लाइन पर मिट्टी डालने का काम स्वयं श्रमदान कर किया. ग्रामीण शंभु मोहली, सुकदेव मरांडी, मोहन दास, चार्लीस मरांडी, पंकज सोरेन ने बताया कि उनका पेशा खेती करना है और 24 मई को रोहन नक्षत्र के प्रवेश के साथ खेती का काम शुरू हो जायेगा. लिहाजा खेत की तरफ बार-बार आना-जाना पड़ेगा और रास्ता नहीं रहने की कठिनाई को देखते हुए हम सभी किसानों ने श्रमदान कर रेलवे लाइन पर मिट्टी डालकर चलने लायक पथ बना दिया. मौके पर ग्रामीणों ने पूर्व रेलवे के जिला अभियंता निर्माण दंडाधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद सिंह सहायक अवर निरीक्षक आशीष पासवान एवं ग्रामीणों के बीच बीते 10 सितंबर 14 को अर्जुनापहाड़ी और चीनाडंगाल के मध्य एक आरओबी पुल बनाये जाने की सहमति पत्र को दिखाया. ग्रामीण बताते हैं कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले आमरण अनशन कार्यक्रम का आयोजन कर नक्शा में अंकित रेलवे लाइन होकर गुजरने वाली सड़क यथावत रखने की मांग की गयी थी, जिस पर सहमति लिखित तौर पर बनी थी लेकिन आज तक इसका निर्माण कार्य आरंभ नहीं किया गया है…………………………………..फोटो21 नोनीहाट 1 व 2 रेलवे लाईन पर मिट्टी डालकर रास्ता बनाते किसान. ………………………
BREAKING NEWS
ग्रामीणों ने स्वयं श्रम दान कर रेलवे लाइन पर बनाया पथ
रेलवे लाइन की सड़क को यथावत रखने की मांग पर बनी थी सहमति, लेकिन नहीं शुरू हुआ निर्माण कार्यप्रतिनिधि, नोनीहाटनोनीहाट से हंसडीहा रेल मार्ग में अर्जुनापहाड़ी और चीनाडंगाल के बीच में एक नये आरओबी पुल के निर्माण का कार्य नौ महीने बीत जाने के बाद भी आरंभ नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement