शिकारीपाड़ा : प्रखंड के बाकीजोर पंचायत के सरायबिंधा गांव के ग्रामीणों ने प्रमुख हुदू मरांडी की अगुवाई में बुधवार को आसनबनी-बेनागड़िया सड़क का निर्माण कार्य चुड़का गाड़कर बंद करा दिया है.
ग्रामीणों की शिकायत है कि संवेदक ने उक्त आसनबनी- बेनागड़िया निर्माणाधीन सड़क पर स्थानीय मजदूर को छोड़ बाहरी मजदूरों से काम ले रहा है. मस्तो टुडू, जितु टुडू, कविराज टुडू, शिबू मिर्धा, छोटा बाबुराम टुडू आदि के अनुसार सड़क निर्माण संवेदक द्वारा बंगाल के मजदूरों से काम कराया जा रहा है.
कुछ स्थानीय मजदूरों से काम लिया भी जाता है तो उचित मजदूरी का भुगतान नहीं किया जाता. संवेदक के द्वारा कहीं भी बोर्ड नहीं लगाये जाने की भी शिकायत ग्रामीणों ने की.