22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके.. भाड़े के मकान में चलता है स्वास्थ्य उपकेंद्र

रानीश्वर . पश्चिम बंगाल सीमा से सटे रानीश्वर प्रखंड के हरिपुर पंचायत में स्वास्थ्य व्यवस्था लचर है़ पंचायत में दस गांव है़ आबादी पांच हजार से भी अधिक है़ पंचायत के पुतका व राणाबांध गांव में दो अलग-अलग प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र है़ दोनों ही जगहों पर दो-दो एएनएम पदस्थापित है़ लेकिन दोनों ही स्वास्थ्य उपकेंद्र […]

रानीश्वर . पश्चिम बंगाल सीमा से सटे रानीश्वर प्रखंड के हरिपुर पंचायत में स्वास्थ्य व्यवस्था लचर है़ पंचायत में दस गांव है़ आबादी पांच हजार से भी अधिक है़ पंचायत के पुतका व राणाबांध गांव में दो अलग-अलग प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र है़ दोनों ही जगहों पर दो-दो एएनएम पदस्थापित है़ लेकिन दोनों ही स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन विहीन है़ राणाबांध में बना स्वास्थ्य केंद्र भवन जर्जर हो चुका है़ भाड़े के मकान में स्वास्थ्य केंद्र चलता है़ पुतका गांव में दो दशक पहले स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया था़ जो अभी भी अधूरा है़ वहां भी भाड़े के मकान में स्वास्थ्य उपकेंद्र संचालित होता है़ भवन विहीन प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में बिजली व अन्य सुविधा उपलब्ध नहीं रहने के कारण यहां प्रसव कराने की व्यवस्था भी नहीं है़ प्रसव कराने के लिए 20 किलोमीटर की दूरी तय कर सीएचसी रानीश्वर या सिउड़ी जाना पड़ता है़ ………………………………….फोटो 4 डीएमके/रानीष्वर1़प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र राणाबांध व पुतका———————चावल के अभाव में एमडीएम बंदरानीश्वर . उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुखियाडीह में चावल के अभाव में एमडीएम बंद हो गया है़ संयोजिका एलिजाबेथ सोरेन ने बताया कि 21 अप्रैल के बाद से ही यहां एमडीएम बंद हो गया है़ ग्रामीणों ने बताया कि यहां शिक्षक नियमित नहीं आते हैं. एमडीएम बंद हो जाने से बच्चे भी स्कूल नहीं आ रहे है़ं———————प्रखंड क्षेत्र में धर्मराज पूजा की धूमरानीश्वर . प्रखंड के विभिन्न गांवों में धर्मराज पूजा की धूम है़ बुद्ध पूर्णिमा व सादीपुर, कुमिरदहा, रघुनाथपुर, महेशबाथान आदि गांव में धूमधाम से धर्मराज पूजा की गयी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें