24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका में मंत्री के सामने अधिकारी से धक्का-मुक्की!

दुमका : दुमका के जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार ने कल्याण विभाग के उप सचिव को पत्र भेजकर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति देने की मांग की है. अपने पत्र में श्री कुमार ने विभाग की मंत्री डॉ लोईस मरांडी के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा धक्का-मुक्की तथा गाली-गलौज किये जाने तथा आवास से बाहर कर दिये जाने का […]

दुमका : दुमका के जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार ने कल्याण विभाग के उप सचिव को पत्र भेजकर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति देने की मांग की है. अपने पत्र में श्री कुमार ने विभाग की मंत्री डॉ लोईस मरांडी के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा धक्का-मुक्की तथा गाली-गलौज किये जाने तथा आवास से बाहर कर दिये जाने का आरोप लगाया है.
श्री कुमार के मुताबिक 30 अप्रैल को उन्हें फोन कर मंत्री के आवास पर बुलाया गया था और इसी दौरान उनके साथ यह र्दुव्‍यवहार किया गया.
उन्होंने कहा है कि उनकी सेवा के 20 साल से ज्यादा हो चुका है. भाजपा कार्यकर्ताओं के इस बरताव से क्षुब्ध होकर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेना चाहता हूं. हालांकि जिला कल्याण पदाधिकारी ने इस मामले में मारपीट या फिर र्दुव्‍यवहार करने वाले किसी भी कार्यकर्ता पर कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है.
शराब के नशे में आये थे मेरे आवास पर : मंत्री
मामले पर कल्याण मंत्री डॉ लोईस मरांडी ने कहा कि जिला कल्याण पदाधिकारी को विभागीय जानकारी के लिए बुलाया गया था. जब वे आवास पहुंचे थे, तब शराब के नशे में थे. उनके मुंह से शराब की गंध आ रही थी. मैंने उनसे बात करना मुनासिब नहीं समझा और उन्हें मैंने बाहर जाने को कहा. वे बाहर निकल गये थे. बाहर क्या हुआ नहीं हुआ, मुझे नहीं मालूम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें