22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय चले चलायें अभियान को लेकर बनी रणनीति//12 को गर्ल्स हाई स्कूल में होगी कार्यशाला

संवाददाता, दुमकादुमका जिले में विद्यालय चलें-चलायें अभियान की तैयारी को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मसूदी टुडू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. जिसमें पूरी रणनीति पर चर्चा की गई. सीभी बीइइओ को डीएसई ने 24 घंटे के अंदर विद्यालय से बाहर रह रहे बच्चों की सूची वार्षिक कार्ययोजना के अनुसार देने को […]

संवाददाता, दुमकादुमका जिले में विद्यालय चलें-चलायें अभियान की तैयारी को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मसूदी टुडू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. जिसमें पूरी रणनीति पर चर्चा की गई. सीभी बीइइओ को डीएसई ने 24 घंटे के अंदर विद्यालय से बाहर रह रहे बच्चों की सूची वार्षिक कार्ययोजना के अनुसार देने को कहा. 12 अप्रैल को +2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका में होनेवाली कार्यशाला में जिला स्तर के सभी पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि सहित गण्यमान्य बुद्धिजीवियों, प्रखंड साधन सेवी, संकुल साधन सेवी की सहभागिता पर जोर दिया गया. सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी-सह-प्रभाग प्रभारी रविंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि वातावरण निर्माण, शैक्षणिक गतिविधियां, समुदाय, विद्यालय प्रबंध समिति, सिविल सोसायटी तथा स्वयंसेवी संस्थान के प्रतिनिधि, पंचायती राज के प्रतिनिधि, नगर परिषद् अध्यक्ष, जिला परिषद् अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रमुख, उपप्रमुख, मुखिया सहित वार्ड सदस्य मिलकर जिला, प्रखंड तथा विद्यालय स्तर पर शिक्षक को साथ लेकर माहौल बनाया जायेगा. बैठक में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पियूष कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा, रवींद्र कुमार, श्यामसंुदर मोदक, सुमंत कुमार, लेखा पदाधिकारी रामसंुदर शर्मा, क्षेत्र शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजा राम साह, प्रख्ंाड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हरिदत्त ठाकुर, विमलकांत झा, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की प्रभारी सिंहासन कुमारी मौजूद थे.——————————–फोटो9-दुमका-शिक्षाबैठक में मौजूद झारखंड शिक्षा परियोजना के पदाधिकारी एवं कर्मी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें