23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला अधिवक्ता संघ के कार्यकारिणी समिति की हुई बैठक

दुमका. जिला अधिवक्ता संघ के कार्यकारिणी समिति की एक बैठक शनिवार को संघ के अध्यक्ष गोपेश्वर प्रसाद झा द्वारा बुलाई गई. जिसमें संघ के महासचिव सुबोध चंद्र मंडल द्वारा 27 मार्च को संघ की सदस्यता के संदर्भ में दुर्व्यवहार की घटना को लेकर उत्पन्न विवाद को वरीय अधिवक्ताओं की उपस्थिति में सुलझा लिया गया. आवेदक […]

दुमका. जिला अधिवक्ता संघ के कार्यकारिणी समिति की एक बैठक शनिवार को संघ के अध्यक्ष गोपेश्वर प्रसाद झा द्वारा बुलाई गई. जिसमें संघ के महासचिव सुबोध चंद्र मंडल द्वारा 27 मार्च को संघ की सदस्यता के संदर्भ में दुर्व्यवहार की घटना को लेकर उत्पन्न विवाद को वरीय अधिवक्ताओं की उपस्थिति में सुलझा लिया गया. आवेदक अधिवक्ता एवं कनीय अधिवक्ता द्वारा उपरोक्त घटना पर खेद प्रकट करने एवं माफी पर महासचिव द्वारा उन्हेें माफ कर दिया. बाद में सर्वसम्मति से दोनों पक्षों द्वारा दाखिल शिकायत पत्र को निरस्त करते हुए आवेदक अधिवक्ता को दुमका जिला अधिवक्ता संघ में बतौर सदस्य पंजीकृत कर लेने का निर्णय लिया गया. इस मसले को लेकर यह बैठक दूसरी बार बुलायी गयी थी. पिछली बैठक में मामले को अधिवक्ता नहीं सुलझा सके थे. लेकिन इस बैठक में पिछले कुछ दिनों से चल रहे विवाद का निराकरण कर लिया गया. इतना ही नहीं संघ के आमसभा को भी वापस ले लिया गया, जो इसी विषय को लेकर 10 अप्रैल को बुलायी गयी थी. जिसमें संघ के वरीय अधिवक्ता रामजी साह, महेंद्र नारायण प्रसाद, राम प्रसाद, राजकिशोर प्रसाद एवं गंगाराम महतो के अलावे संघ के कोषाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार, सहायक कोषाध्यक्ष महादेव महतो, संयुक्त सचिव अमर कुमार मंडल, कार्यकारिणी सदस्य रेखा प्रसाद, विभूति भूषण झा, विभीषण राउत, धन्नजय कुमार झा, संघ के प्रवक्ता कुमार प्रभात उपस्थित थे.——————फोटो4-दुमका-बार——————बैठक में मौजूद संघ के वरीय सदस्य एवं पदाधिकारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें