प्रतिनिधि,काठीकुंडसोमवार को जमनी गांव के पास हाइवा-ट्रक की टक्कर के बाद वाहनों का पहिया, बैटरी व डीजल चोरी मामले में रंगे हाथ पकड़े गये चोरों की निशानदेही पर बिछियापहाड़ी गांव से पुलिस ने 800 लीटर डीजल जब्त किया. ज्ञात हो कि छह अपराधियों की गिरफ्तारी भागने के क्रम में काठीकुंड पुलिस ने की थी. गिरफ्तार सलामत अंसारी की निशानदेही पर बिछियापहाड़ी गांव के मुमताज अंसारी के घर पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस को उसके घर से छह ड्रम व दो डेग में कुल 800 लीटर डीजल बरामद हुआ. थाना प्रभारी एनएस दादेल ने बताया कि गिरफ्तार सलामत द्वारा कड़ी पूछताछ के बाद बिछियापहाड़ी गांव के मुमताज अंसारी, हामिद अंसारी, मुन्ना अंसारी, तालेब अंसारी व अन्य के नाम सामने आने के बाद छापेमारी की यह कार्रवाई की गयी. उक्त चारों आरोपित घटना के बाद से फरार हैं. पूर्व के लूटकांड में भी इनमें से कुछ के शामिल होने की बात श्री दादेल ने कही. थाना प्रभारी ने शीघ्र ही कांड में कुछ नए खुलासे व फरार अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया. प्रभारी के बयान पर भादवि की धारा 379, 411 व 34 के तहत मामला दर्ज हो चुका है व युद्धस्तर से कार्रवाई जारी है. सोमवार को गिरफ्तार हुए सभी छह अपराधियों को बुधवार को दुमका जेल भेज दिया गया.————————फोटो18 डीएमके काठीकुंड 1,2सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के समान चोरी करने के आरोप में धराये छह आरोपी, छापेमारी में जब्त डीजल.
BREAKING NEWS
क्राईम//छापेमारी में 800 लीटर डीजल जब्त
प्रतिनिधि,काठीकुंडसोमवार को जमनी गांव के पास हाइवा-ट्रक की टक्कर के बाद वाहनों का पहिया, बैटरी व डीजल चोरी मामले में रंगे हाथ पकड़े गये चोरों की निशानदेही पर बिछियापहाड़ी गांव से पुलिस ने 800 लीटर डीजल जब्त किया. ज्ञात हो कि छह अपराधियों की गिरफ्तारी भागने के क्रम में काठीकुंड पुलिस ने की थी. गिरफ्तार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement