दुमका कोर्ट : शहर के दुधानी से सटे रघुनाथगंज कुरूवा में किशोरी के साथ दुष्कर्म किये जाने के मामले में नगर थाना पुलिस ने विकास मुमरू को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया.
शुक्रवार को किशोरी स्कूल जाने के लिए 9 बजे घर से निकल रही थी उसी समय घेरा फांदकर विकास मुमरू वहां पहुंचा और जबरदस्ती मुंह दबाकर मुर्गीघर में ले जाकर दुष्कर्म किया.
किशोरी के बयान पर नगर थाना पुलिस ने भादवि की धारा 376(1) के तहत विकास मुमरू के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पीड़िता का मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराने के लिए प्रस्तुत किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने आपबीती सुनायी और बताया कि दुष्कर्म करने के बाद जब वह रो रही थी तो विकास मुमरू ने धमकी दिया कि वह किसी को इस बारे में न बताये और भाग गया. पीड़िता अपने फुआ–फूफा के यहां रहकर पढ़ाई कर रही है.