36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइटी से जुड़ा व्यवहार न्यायालय

ई-कोर्ट का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया शुभारंभदुमका : दुमका व्यवहार न्यायालय को पूरी तरह से आइटी से जोड़ दिया गया है. अब यहां मुकदमे का ई-पंजीकरण किया जा सकेगा. जल्द ही न्यायालयों में लंबित विभिन्न प्रकार के वादों की अद्यतन जानकारी भी इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध हो पायेगी. घर बैठे लोग […]

ई-कोर्ट का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया शुभारंभ
दुमका : दुमका व्यवहार न्यायालय को पूरी तरह से आइटी से जोड़ दिया गया है. अब यहां मुकदमे का ई-पंजीकरण किया जा सकेगा. जल्द ही न्यायालयों में लंबित विभिन्न प्रकार के वादों की अद्यतन जानकारी भी इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध हो पायेगी.

घर बैठे लोग अपने वादों से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इस सुविधा के लिए तैयार किये गये सर्वर रूम में ‘ई-कोर्ट प्रोजेक्ट’ का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र शिव कुमार यादव ने व्यवहार न्यायालय में सोमवार को किया. इस सेवा के तहत अधिवक्ता राजेश प्रसाद साह ने क्लेम केस का पहला ई-पंजीकरण कराया.

मौके पर जिला न्यायाधीश (द्वितीय) मनोज कुमार श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्यनाथ सिन्हा, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अनिल कुमार, कोर्ट मैनेजर संजय कुमार, जिला अधिवक्ता संघ के सचिव सुबोध चंद्र मंडल, वरीय अधिवक्ता शंकर लाल बसईवाला, मनोज कुमार साह, सोमा गुप्ता, सोम विश्वास, जयंत कुमार सिन्हा, न्यायालयकर्मी अंजन कुमार दे, संतोष कुमार साह, सुदीप कुमार ओझा, रवींद्र कुमार जायसवाल, वीरेंद्र कुमार स्वर्णकार, नीरज कुमार, संजीव राव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें