30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रॉस कंट्री में मरियम व बेनल्युस ने मारी बाजी

दुमका : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन, जिला खेलकूद संघ एवं जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में महिलाओं एवं पुरुषों के लिए क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया. महिला वर्ग में मरियम टुडू ने प्रथम, हेमवती सोरेन ने द्वितीय व निरीका किस्कू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं पुरुष वर्ग में बेनल्युस […]

दुमका : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन, जिला खेलकूद संघ एवं जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में महिलाओं एवं पुरुषों के लिए क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया. महिला वर्ग में मरियम टुडू ने प्रथम, हेमवती सोरेन ने द्वितीय निरीका किस्कू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

वहीं पुरुष वर्ग में बेनल्युस मरांडी प्रथम, दानियल किस्कू द्वितीय, कुमुद रंजन तृतीय, अनिल राणा चतुर्थ, दलिल मुमरू पंचम, अलबिनियुस मुमरू छठे, जोनाथन सोरेन सातवें, सुलेमान टुडू आठवें, फिलिप मुमरू नौवें तथा अजामूल अंसारी ने दसवां स्थान प्राप्त किया. सफल प्रतिभागियों को समारोह के मुख्य अतिथि उपायुक्त हर्ष मंगला, विश्शिष्ट अतिथि एसपी निर्मल कुमार मिश्र, एसडीओ श्याम नारायण राम, सिविल सर्जन डॉ सुरेश कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी विद्यानंद शर्मा पंकज’, जिला परिवहन पदाधिकारी सुनील सिंह, पूर्व राज्य समन्वय समिति सदस्य विजय कुमार सिंह, मेसो पदाधिकारी अनिल कुमार पोद्दार, डीपीआरओ प्रभात शंकर, डीटीओ डॉ एएम सोरेन, उइओ देवीसल हांसदा, डीएसई अशोक झा, पुलिस इंस्पेक्टर इकुड डुंगडुंग आदि ने खिलाड़ियों को नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

सफल आयोजन में जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव वरुण कुमार, बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक झा, फुटबाल संघ के सह सचिव टेकलाल मरांडी, तीरंदाजी संघ सचिव वैद्यनाथ टुडू, हैंडबाल संघ के विद्यापति झा, जिला शरीर सौष्ठव संघ के सचिव बीबी गुहा उर्फ बाबू दा, जयराम शर्मा, विमलेंदु कुमार, निमायकांत झा, सुमिता सिंह, मदन कुमार, मनीष कुमार गुप्ता, चंदन कुमार, ज्ञान प्रकाशसंजय तिवारी, अरबिंद कुमार साह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें