दुमका : रौशन वर्मा हत्याकांड मामले में भागलपुर के भीखनपुर से गिरफ्तार किये गये फरहान खान उर्फ मून की गिरफ्तारी के बाद सामने आयी बातों पर मृतक के पिता संजय वर्मा ने अपना मुंह खोला है तथा कहा है कि उनका मुन्ना यादव नाम के व्यक्ति के साथ कोई रंजिश नहीं है. उससे कभी न तो उनका झगड़ा–झंझट हुआ, न कभी किसी प्रकार की बात हुई है.
उन्होंने कहा कि वास्तविकता को छुपाने के लिए यह बात सामने लायी गयी है. उन्होंने मामले की गहनता से छानबीन करने, वास्तविक अभियुक्त को गिरफ्तार करने तथा हत्या के वास्तविक कारणों का पता लगाने का भी अनुरोध किया है.