घटना के पीछे जमीन संबंधी विवाद
दुमका : भागलपुर के अपराधी राहुल यादव ने अपने सहयोगी फरहान उर्फ मून के साथ जिस युवक रोशन वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी, उनके निशाने पर उस युवक के पिता संजय वर्मा थे. एसपी ने जानकारी दी है कि अब तक घटना को लेकर जो जानकारी मिली है, उससे यह सामने आया है कि अपराधियों के टारगेट पर संजय वर्मा थे. घटना के पीछे जमीन संबंधी मामला है.
राहुल यादव के भाई मुन्ना यादव की यहां लगभग तीन बीघा जमीन है, जिसे लेकर संजय वर्मा से उनका कुछ विवाद है. यह जमीन दुमका में जेल के पीछे है. एसपी ने कहा कि मुख्य अभियुक्त राहुल यादव की गिरफ्तारी होने के बाद इसमें और जानकारी मिल पायेगी.
होटल राज में ठहरा था हत्यारा
एसपी ने जानकारी दी कि राहुल यादव घटना के एक दिल पहले चार जुलाई को ही दुमका पहुंच गया था. दुमका में वह राज होटल के कमरा नंबर 106 में रुका था. वहीं से उसने 5 जुलाई को अपने साथ फरहान उर्फ मोनू को बुला लिया. गाड़ी से उतरने के बाद एक रिक्शा से फरहान सुबह 7 बजे होटल राज पहुंचा था.