बासुकिनाथ : श्रावणी मेला में कम माप तौल कर बेचने वाले दुकानदारों पर प्रशासन ने शिकंजा कसा. एसडीओ श्यामनरायण राम के निर्देश पर अधिकारियों की टीम ने संयुक्त रूप से बुधवार को मेला क्षेत्र के दुकानों का औचक निरीक्षण किया.
मेले में दर्जनों दुकानदारों को तौल में कम सामान देते पकड़ा. अधिकारियों ने दुकानदारों पर जुर्माना लगाया. जिला के माप तौल निरीक्षक शैलेंद्र कुमार मिश्र, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्यामनारायण पाठक, दीनबंधु मोदी, देवघर के माप तौल निरीक्षक रामजी साह, कोडरमा के प्रदीप कुमार के संयुक्त दल ने मेला क्षेत्र के दुकानों का निरीक्षण किया. एक किलोग्राम के जगह आठ सौ ग्राम प्रसादी बेचते कई दुकानदार रंगे हाथ पकड़ाया.
सभी दुकानदारों पर माप तौल अधिनियम के तहत कारवाई करने का निर्देश दिया गया. मेले में दर्जनों छोटे–बड़े दुकानों का निरीक्षण किया गया. सभी दुकानदारों को दर–तालिका लटकाने, प्रशासन द्वारा निर्धारित मूल्य लेने व सही वजन कर बेचने का निर्देश दिया गया. इस जांच अभियान से मेले में दुकानदारों के बीच हड़कंप मचा.