13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यायालय में होगी सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था// एसपी ने लिया जायजा

कोर्ट प्रतिनिधि, दुमकाप्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामधार यादव ने हाइकोर्ट के निर्देश पर शुक्रवार को न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले के एसपी अनूप टी मैथ्यू ने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गोपेश्वर झा, सचिव सुबोध मंडल, डीएसपी अनिल कुमार श्रीवास्तव के साथ बैठक की. प्राप्त जानकारी के मुताबिक न्यायालय के पश्चिमी दो गेट […]

कोर्ट प्रतिनिधि, दुमकाप्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामधार यादव ने हाइकोर्ट के निर्देश पर शुक्रवार को न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले के एसपी अनूप टी मैथ्यू ने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गोपेश्वर झा, सचिव सुबोध मंडल, डीएसपी अनिल कुमार श्रीवास्तव के साथ बैठक की. प्राप्त जानकारी के मुताबिक न्यायालय के पश्चिमी दो गेट को छोड़कर अन्य सभी गेट को बंद किये जाने, दोनों गेट में से एक गेट से बंदी वाहन और न्यायाधीश का वाहन प्रवेश करने के बाद बंद किये जाने, दूसरे गेट पर तैनात पुलिस द्वारा सघन जांच सेे होकर अधिवक्ता और न्यायालय कर्मी के वाहनों को प्रवेश करने को लेकर विशेष स्टीकर लगाने, न्यायालय परिसर में स्पेशल पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था रखने से संबंधित अन्य सुझावों पर चरचा की गई. शीघ्र ही पुलिस न्यायालय को सुरक्षा के दृष्टिकोण से कड़ी सुरक्षा प्रदान करेगी. बिहार के आरा जिला में न्यायालय परिसर में हुए हमले को ध्यान में रखकर झारखंड उच्च न्यायालय भी जिला न्यायालयों की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिख रहें हैं. ……………………..फोटो 13 दुमका 21न्यायालय दुमका…………………..राष्ट्रीय लोक अदालत आजदुमका कोर्ट . जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कल शनिवार को व्यवहार न्यायालय में किया जायेगा. इसका उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष रामधारी यादव के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया जायेगा. इस आशय की जानकारी प्राधिकार के सचिव राधाकृष्ण ने दी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक से संबंधित मामले, एनआई एक्ट एवं रिकवरी मेंटर से संबंधित मामलों का निपटारा सुलह समझौता के आधार पर कराया जायेगा. मामलों का निपटारा करने के लिए कुल पांच बेच गठित किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें