22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिखेगी संताली कला व संस्कृति की झलक

दुमका में हुआ 183 कलाकारों का ऑडिशन आज जामताड़ा, देवघर एवं गोड्डा के कलाकारों का होगा ऑडिशन दुमका : रांची में 28 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित होने वाले युवा महोत्सव के लिए प्रमंडल स्तरीय ऑडिशन का आयोजन इंडोर स्टेडियम दुमका में किया गया. जिसमें दुमका जिला के 183 कलाकारों ने नृत्य एवं गीत […]

दुमका में हुआ 183 कलाकारों का ऑडिशन
आज जामताड़ा, देवघर एवं गोड्डा के कलाकारों का होगा ऑडिशन
दुमका : रांची में 28 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित होने वाले युवा महोत्सव के लिए प्रमंडल स्तरीय ऑडिशन का आयोजन इंडोर स्टेडियम दुमका में किया गया. जिसमें दुमका जिला के 183 कलाकारों ने नृत्य एवं गीत के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया.
अवसर पर निर्णायक मंडली में डॉ प्रमोदिनी हांसदा, डॉ सीएन मिश्र, डॉ छाया गुहा, प्रो अंजुला मुमरू, संगीतज्ञ सुशील प्रसाद सिंह, सुमिता सिंह, सुरूचि झा, स्मिता आनंद आदि उपस्थित थे.कार्यक्रम में निबंधन का कार्य उमाशंकर चौबे, मदन कुमार, देवानंद सोरेन, सेवास्तियन सोरेन, शैलेन्द्र सिन्हा, शिशिर कुमार घोष, मनोज घोष, कुणाल दास, संदीप कुमार जय ‘बमबम’, दिवाकर, सोनाधन, सिकन्दर आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन गौरकांत झा एवं जीवानंद यादव ने किया.
आज के कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मदद करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मियों, खेलकूद संघ एवं सांस्कृतिक प्रेमियों के प्रति कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी सह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक अजय नाथ झा ने आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि दुमका की पहचान इसकी कला और संस्कृति से ही है और इतनी बड़ी संख्या में कलाकारों का भाग लेना यह जताता है कि युवा पीढ़ी में इसके प्रति सजगता और सम्मान कायम है. उन्होंने यह अपेक्षा की कि बुधवार को जामताड़ा, देवघर और गोड्डा के लिए आयोजित होने वाले ऑडिशन में कलाकार अपनी बेहतर प्रस्तुति के जरिये भागीदारी सुनिश्चित करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें