Advertisement
पेंच में फंसा रिंग रोड का निर्माण
सरकारी स्तर पर प्रयास शिथिल दुमका : दुमका में रिंग रोड बनाने के लिए सरकारी स्तर पर प्रयास शिथिल पड़ गया है. रिंग रोड निर्माण का यह पेंच भू अर्जन को लेकर ही फंसा हुआ है. पुराने दर से भुगतान के भूमि अधिग्रहण के लिए पथ निर्माण विभाग ने एक बार लगभग 4.50 करोड़ रुपये […]
सरकारी स्तर पर प्रयास शिथिल
दुमका : दुमका में रिंग रोड बनाने के लिए सरकारी स्तर पर प्रयास शिथिल पड़ गया है. रिंग रोड निर्माण का यह पेंच भू अर्जन को लेकर ही फंसा हुआ है. पुराने दर से भुगतान के भूमि अधिग्रहण के लिए पथ निर्माण विभाग ने एक बार लगभग 4.50 करोड़ रुपये भू अर्जन कार्यालय को उपलब्ध कराया था, पर तुरंत नये दर के लागू हो जाने से राशि कम पड़ गयी और प्रक्रिया शिथिल पड़ गयी.
बताया जा रहा है कि भू अर्जन की यह प्रक्रिया दुमका अंचल के खैरबनी, बागडुबी, बेहराबांक, कुरुवा, ननकू कुरुवा, श्रीअमड़ा, रानीडिंडा, अंदीपुर एवं जोगीडीह मौजा में होना है. खैरबनी, बागडुबी, बेहराबांक, कुरुवा, ननकू कुरुवा, श्री अमड़ा एवं रानीडिंडा मौजा में भू अर्जन के लिए आवश्यक राशि की मांग पथ निर्माण विभाग से की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement