बासुकिनाथ : स्थानीयता नीति को लेकर नगर भवन परिसर जरमुंडी में ग्राम प्रधान प्रखंड अध्यक्ष रामजीवन सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई. जिसमें स्थानीयता, भूमि अधिग्रहण सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा किया गया. श्री सिंह ने बताया कि स्थानीयता के मुद्दे पर आंदोलन किया जायेगा. अगली बैठक में इस पर रणनीति बनायी जायेगी.
उन्होंने बताया कि 16 फरवरी को आवश्यक बैठक होगी. जिसमें सभी जनप्रतिनिधि, मुखिया एवं नगर अध्यक्ष से बैठक में आने का अपील किया गया है. मौके पर आदिवासी मूलवासी अधिकार मंच, बुद्धिजीवी समाज, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के सदस्य सहित रामबदन मरांडी, सोनालाल हेंब्रम, शंकर साह, सुबल पत्रलेख, प्रयाग साह, अशोक शर्मा, बैजनाथ मिट्टी, डोमन मुमरू, शिव कुमार, बोजून टुडू, अमीन मिट्टी, कालीचरण गुप्ता, बलराम मंडल, मोचिया सोरेन आदि उपस्थित थे.