संवाददाता, दुमकाभारतीय रेड क्रॉस सोसायटी की पहल पर शुक्रवार को नेताजी की जयंती पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता राम विलास साहू के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक में किया गया. श्री साहू ने कहा कि सामाजिक दायित्व के तहत विभाग ने रक्तदान की भी शुरुआत की है. रक्त का कोई विकल्प नहीं है, रक्तदान जीवनदान, महादान और अमूल्यदान है. उन्होंने कहा कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की खून की कमी से मौत नहीं हो, इसके लिए खून की उपलब्धता जरूरी है. सहायक अभियंता रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि रक्तदान के बाद वह अच्छा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नेताजी ने नारा दिया था ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा…’ उनकी जयंती पर हम सुंदर दुमका और स्वस्थ दुमका के स्लोगन के साथ रक्तदान कर रहे हैं. ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ देवाशीष रक्षित ने बताया कि पथ निर्माण विभाग के ओर से 12 लोग रक्तदान के लिए सामने आये हैं. इनमें राम विलास साहु, रमेश श्रीवास्तव, अर्नव सूत्रधार, अमित कुमार, मनोज कुमार मंडल, संजय कुमार सिन्हा, चंद्रशेखर भंडारी, विकास कुमार, नरेश कुमार पोद्दार, सोनत सोरेन, पिंकु कुमार, राजा राम दीवाना शामिल हैं. सफल आयोजन में तकनीशियन ाप्रकाश दे, वाहिद एजाज, मोनिका हेम्ब्रम, राम प्रसाद पंडित एवं कर्मी संतोष कुमार के टीम द्वारा ब्लड कलेक्सन किया गया. मौके पर रेड क्रॉस के वाईस चेयरमैन राज कुमार उपाध्याय भी मौजूद थे.———————-फोटो23 दुमका 11रक्तदान करते सहायक अभियंता रमेश श्रीवास्तव.
BREAKING NEWS
पथ निर्माण विभाग के कर्मियों ने किया रक्तदान
संवाददाता, दुमकाभारतीय रेड क्रॉस सोसायटी की पहल पर शुक्रवार को नेताजी की जयंती पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता राम विलास साहू के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक में किया गया. श्री साहू ने कहा कि सामाजिक दायित्व के तहत विभाग ने रक्तदान की भी शुरुआत की है. रक्त का कोई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement