15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेज-3// भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ माकपा ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला

संवाददाता, दुमकाकेंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लाये जाने पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की दुमका जिला इकाई ने तीखी प्रतिक्रिया जतायी है और आक्रोश का इजहार किया है. मंगलवार को माकपा कार्यकर्ताओं ने पोखरा चौक पहुंचकर सिदो कान्हू की प्रतिमा के समक्ष केंद्र सरकार का पुतला दहन किया. पुतला दहन कार्यक्रम में […]

संवाददाता, दुमकाकेंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लाये जाने पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की दुमका जिला इकाई ने तीखी प्रतिक्रिया जतायी है और आक्रोश का इजहार किया है. मंगलवार को माकपा कार्यकर्ताओं ने पोखरा चौक पहुंचकर सिदो कान्हू की प्रतिमा के समक्ष केंद्र सरकार का पुतला दहन किया. पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रुप से मौजूद जिला सचिव एहतेशाम अहमद ने कहा कि यह अध्यादेश लागू हो गया, तो किसानों की जमीन बड़े पैमाने पर चली जायेगी. सरकार को उनकी जमीन अधिग्रहित करने के लिए उनसे सहमति तक लेने की जरूरत नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन मोदी सरकार के खिलाफ यह आंदोलन की एक शुरुआत है. आनेवाले दिनों में आंदोलन निरंतर जारी रहेगा. रुस अंसारी ने कहा कि इस अध्यादेश से जनता विकास की ओर नहीं विनाश की ओर जायेगी. मॉल बनाने, निजी उद्योग, निजी अस्पताल तथा बिल्डरों को जमीन देने के लिए भी किसानों की सहमति नहीं लेनी पड़ेगी. इस अध्यादेश का सबसे बुरा असर झारखंड जैसे प्रदेश पर पड़ेगा, जहां खनिज संपदा सबसे अधिक है. सरकार विदेशी पंूजी निवेशकों को औने-पौने दामों पर जमीन उपलब्ध करायेगी. जिससे गरीब, किसान व आदिवासियों की जमीन चली जायेगी. पांचवीं अनुसूची वाले क्षेत्रों में भी इस अधिग्रहण कानून का असर पड़ेगा. सभा को मो मोईन अंसारी, देवनारायण सिंह, सावित्री देवी, शांति देवी, सूरज रविदास, सामूएल किस्कू आदि ने संबोधित किया.—————————फोटो13-दुमका-1पोखरा चौक में केंद्र सरकार का पुतला दहन करते माकपा कार्यकर्ता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें