दुमका : रविवार की रात से शहरी क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर टॉल टैक्स वसूली की शुरुआत कर दी गयी. दुमका-रामपुरहाट मार्ग पर कुरुवा के समीप टॉल टैक्स वसूली के लिए बैरियर लगाया गया है.
जबकि दुमका-साहेबगंज-पाकुड़-गोड्डा मार्ग में श्री अमड़ा के पास टॉल टैक्स की वसूली होगी. वहीं दुमका-भागलपुर-देवघर मार्ग में बाबुपुर तथा दुमका-मसलिया-जामताड़ा मार्ग में विजयपुर के पास टॉल टैक्स की वसूली के लिए बैरियर लगेगा.
मिली जानकारी के मुताबिक हवाई अड्डा के समीप भी बैरियर लगेगा, ताकि सिउड़ी जाने के उक्त रास्ते में भी टॉल टैक्स की वसूली हो सके. बहरहाल मध्य रात्रि से टॉल टैक्स की वसूली केवल कुरुवा के पास ही आरंभ हुई है. अन्य स्थानों पर संवेदक द्वारा बैरियर लगाने की कार्रवाई चल रही है.
71.91 लाख में लगी थी बोली
नगर परिषद् दुमका के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में व्यवसायिक एवं मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर टॉल टैक्स की वसूली के लिए 14 जून को हुए डाक में 71.91 लाख की सबसे ऊंची बोली लगाकर राजेश पाठक ने इसे अपने नाम किया था.