अभाविप कार्यकर्ताओं ने फूंका पीएम का पुतला
दुमका : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने शहर के टीन बाजार चौक में प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का पुतला दहन किया. यह कार्यक्रम चीन द्वारा भारतीय सीमा में तेजी से हो रहे घुसपैठ के विरोध में था. पुतला दहन कर परिषद् कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कहा कि केंद्र सरकार के सुस्त व कमजोर रवैये की वजह से भारतीय सैनिकों का मनोबल गिराया जा रहा है. प्रदेश सह मंत्री गुंजन मरांडी ने कहा कि भारत सरकार 1962 के युद्ध के बाद भी कुछ सीख नहीं ले सकी. अपने खून से होली खेलकर जिन सैनिकों-देशभक्तों ने भारत को अंग्रेजों से आजाद कराया था, उनके बलिदान के साथ यह मजाक है.
विश्वविद्यालय संयोजक रवि कुमार ने कहा कि चीन की यह हिम्मत नहीं, बल्कि भारत सरकार की कमजोर नीतियों और सोच के कारण आज पाकिस्तान भी हमें हलके में लेने की हिम्मत कर लेता है.
जिला सह मंत्री सिद्धार्थ केशरी ने कहा कि पहले भी चीन भारत का एक बड़ा हिस्सा अपने कब्जे में कर चुका है और आज फिर वह अपने पांच कैंप भारतीय सीमा के अंदर बना रखा है.
कार्यकर्ताओं ने चीनी घुसपैठ बंद करने तथा प्रधानमंत्री के विरोध में मुर्दाबाद के नारे लगाये. पुतला दहन के इस कार्यक्रम में सुकुमार, त्रिदेव, श्रवण, बबुआ साह, विजय, महादेव, विमल हांसदा, उत्तम कुमार, आदित्य कुमार, जयशंकर यादव, अवधेश मांझी, विशाल कुमार, सैफुद्दीन, राजेश कुमार, सौरभ कुमार आदि मौजूद थे.