दुमका : मजदूरी कर्मचारी समन्वय समिति के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय मजूदूर दिवस के पूर्व मंगलवार को प्रभात फेरी निकाली गयी. इस प्रभातफेरी के जरिये तमाम मजदूर एवं कर्मचारियों से 1 मई को मानव श्रृंखला के निर्धारित कार्यक्रम की सफलता का आह्वान किया गया.
मजदूरों-कर्मचारियों ने अपनी एकता का आह्वान करते हुए नारी की सुरक्षा का सुनिश्चित करने, यौनाचारियों को सजा देने, भ्रष्टाचारियों पर कठोरतम कार्रवाई करने, हत्यारों को गिरफ्तार करने, एफडीआइ बील वापस करने की मांग को लेकर नारे लगाये गये. इस दौरान गांधी मैदान पहुंचकर शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया गया.
प्रभात फेरी मुख्य रूप से संयोजक राजकिशोर हांसदा, सह संयोजक अरुण कुमार सिंह, वीरेंद्र प्रसाद राय, अखिलेश कुमार झा, प्राण मोहन मुमरू, विजय कुमार, अनुज कुमार, अखिलेश राय, रामाशीष महतो, शशि शेखर अम्बष्ट, अमरेश कुमार सिन्हा, दिवाकर मंडल, अभिनंदन सिन्हा, राजीव नयन तिवारी, कौशल कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार, ओम प्रकाश चौबे, राजेंद्र कुमार पांडेय, पंकज कुमार सिंह, प्रो प्रफुल्ल द्विवेदी, वासुदेव प्रसाद, मो लतीफ, इसराज परवीन, कैलाश बिहारी सिन्हा, जिया राउत, जोसफीन मरांडी, कैरी बेसरा आदि ने भाग लिया.