दुमका : गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का संताल परगना आना इस क्षेत्र के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है. श्री दुबे ने कहा कि एक सांसद के अनुरोध पर इस पिछड़े क्षेत्र में राष्ट्रपति का पहुंचना बहुत बड़ी बात है.
हाल के दिनों में संताल परगना में जितने भी विकास कार्य हुए और जिनकी मंजूरी मिली, उसमें राष्ट्रपति का बड़ा योगदान है. चाहे वह पीरपैंती-जसीडीह रेल लाइन हो, या संताल परगना में तीन नेशनल हाइवे, देवघर में क्यू काम्लेक्स, अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट, सिंचाई परियोजनायें या फिर एफएम स्टेशन जैसे विकास कार्य.