22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगोली के जरिये छात्रों ने वोटरों को मतदान के प्रति किया जागरूक

दुमका : स्वीप कार्यक्रम के तहत इंडोर स्टेडियम में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य लोकसभा चुनाव हेतु मतदाताओं को जागरूक करना था. प्रतियोगिता में महिलाओं, पुरुषों के अलावा नये मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त दुमका वरुण रंजन ने विभिन्न रंगोली का अवलोकन […]

दुमका : स्वीप कार्यक्रम के तहत इंडोर स्टेडियम में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य लोकसभा चुनाव हेतु मतदाताओं को जागरूक करना था. प्रतियोगिता में महिलाओं, पुरुषों के अलावा नये मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त दुमका वरुण रंजन ने विभिन्न रंगोली का अवलोकन किया व प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया.

रंगोली प्रतियोगिता में ग्रीन मॉन्ट अकादमी के लिजेंड्री गर्ल्स ग्रुप को प्रथम, होली चाइल्ड स्कूल के छात्राओं को द्वितीय व प्रेरणा शाखा की महिलाओं द्वारा निर्मित रंगोली को तृतीय पुरस्कार दिया गया. प्रतियोगिता में आठ टीमों ने भाग लिया था.
इनमें लिजेंड्री गर्ल्स ग्रुप ग्रीन माउंट एकेडमी जेल रोड दुमका, रूपाली ग्रुप ग्रीन माउंट एकेडमी बक्शीबांध दुमका, वैष्णवी ग्रुप टेन प्लस टू गर्ल्स स्कूल दुमका, प्रेरणा शाखा ग्रुप, अंजली ग्रुप, तेजस्विनी ग्रुप, जिला स्कूल ग्रुप, तेजस्विनी ग्रुप टू शामिल थे. सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़ कर रंगोली बना कर मतदान से संबंधित एक बेहतर संदेश देने का प्रयास किया.
कागज पर बच्चों ने लोकतंत्र में वोट के महत्व को बताया
उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने मतदाता जागरुकता से संबंधित रंगोली की पुरजोर प्रशंसा की. कहा कि लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने के लिए समाज के अंतिम व्यक्ति तक को जागरूक होना होगा.
जिला प्रशासन की भावना तथा लोकतंत्र को मजबूत करने के प्रयासों को इन रंगोलियों में बखूबी दर्शाने का प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि मतदान आप सभी का अधिकार है.
अपने अधिकार को समझे व मतदान केंद्र के दिन मतदान के लिए अवश्य जाये. आपके मतदान से ही समृद्ध व सशक्त राष्ट्र का निर्माण होगा. कहा कि हम एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं और मतदान हमारा अधिकार है लेकिन कई बार लोग मतदान के दिन को अवकाश समझ लेते हैं. ऐसे लोगों को जागरूक होने एवं जागरूक करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि आप सभी हमारे ब्रांड एंबेसेडर हैं. लोकसभा चुनाव हेतु दुमका जिले में 19 मई को मतदान किया जाना है. जिले में कम से कम 85 प्रतिशत मतदान हो. इसके लिए सभी अपने आस पास के लोगों को जागरूक करने का कार्य करें. सभी लोग घर से निकलकर मतदान केंद्र तक पहुंचे.
अपने वोट से देश को मजबूत करें, देश को सशक्त करें. कहा कि अगर आपको उम्मीदवार पसंद नहीं है तो नोटा का इस्तेमाल करें लेकिन मतदान अवश्य करें. इस अवसर पर उन्होंने सभी को होली की बधाई दी. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी श्वेता भारती, स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी विनय मनीष लकड़ा, चंद्रशेखर पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें